सरकार ने कहा है कि रेलवे ने यात्री गाड़ियों की गति बढ़ाकर 160 से 200 किमी प्रति घंटा करने के लिए के लिए नौ गलियारों की शिनाख्त की है.
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने एक लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि ये गलियारे या मार्ग दिल्ली-आगरा, दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-कानपुर, नागपुर-बिलासपुर, मैसूर-बेंगलुरु-चेन्नई, मुंबई-गोवा, मुंबई-अहमदाबाद, चेन्नई-हैदराबाद और नागपुर-सिकंदराबाद हैं.
नई दिल्ली से आगरा और वापसी के बीच 160 किमी प्रति घंटे तक की अधिकतम गति के लिए शताब्दी और इसी तरह की ट्रेनों के लिए ट्रायल का काम इस साल 3 जुलाई को किया गया, जिसमें एक खास गति पर ट्रैक का आकलन किया गया. उसे 160 किमी प्रति घंटे की गति के लिए सफल पाया गया.
रेल राज्यमंत्री ने कहा कि नई दिल्ली से आगरा कैंट और आगरा कैंट से नई दिल्ली के लिए ट्रायल ट्रेन चलाने में क्रमश: 102 मिनट और 105 मिनट लगे. परीक्षण के दौरान सुरक्षा, रॉलिंग स्टॉक तथा ट्रैक, ब्रिज, सिग्नल, ऊपर के उपकरणों जैसे अन्य तकनीकी उप-प्रणाली संबंधित तकनीकी पहलुओं की जांच की गई और इन्हें दुरुस्त पाया गया.