scorecardresearch
 

एटीएम से चूना लगाने के आरोप में नौवीं का छात्र गिरफ्तार

अमृतसर पुलिस ने एटीएम कार्ड होल्डरों को लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोप में नौवीं क्लास के एक छात्र को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, धोखाधड़ी के इस धंधे में उसका पिता भी शामिल हैं. दोनों कई मामलों में वांटेड भी हैं.

Advertisement
X

अमृतसर पुलिस ने एटीएम कार्ड होल्डरों को लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोप में नौवीं क्लास के एक छात्र को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, धोखाधड़ी के इस धंधे में उसका पिता भी शामिल हैं. दोनों कई मामलों में वांटेड भी हैं.

मजीठा रोड पुलिस ने बताया कि ये छात्र किसी भी बैंक के एटीएम के बाहर खड़ा हो जाता था और जब कोई आदमी एटीएम से पैसे निकालने जाता, तो ये उसके पीछे खड़ा होकर पासवर्ड नोट कर लेता. फिर शातिराना अंदाज में पैसे निकालने वाले का एटीएम कार्ड बदल कर उसे दूसरा कार्ड थमा देता. उस आदमी के जाने के बाद ये उसके खाते से पैसे निकाल लेता.

मई 2009 से अब तक ये दोनों कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुके हैं. इनके खिलाफ पांच थानों में केस दर्ज हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement