निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह का शुक्रवार को कनाडा में एक सड़क हादसे में निधन हो गया. बाबा के निधन से देश-दुनिया में मौजूद उनके तमाम भक्तों में शोक की लहर है.
हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुआ. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त निरंकारी बाबा के रिश्तेदार गाड़ी चला रहे थे. एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
Chief Priest of Nirankari sect, Baba Hardev Singh, killed in a car accident in Canada
— ANI (@ANI_news) May 13, 2016
क्या है निरंकारी समुदाय?
निरंकारी समुदाय की उत्पत्ति पंजाब के उत्तर-पश्चिम में बसे रावलपिंडी से हुई जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. इस समुदाय की स्थापना सहजधारी सिख बाबा दयाल सिंह और एक स्वर्ण व्यापारी ने की थी.
ब्रिटिश राज में हालांकि इस समुदाय को दरकिनार कर दिया गया. बाद में 1929 में संत निरंकारी मिशन की स्थापना हुई. आज की तारीख में इस समुदाय के करोड़ों अनुयायी भारत से लेकर विदेशों में फैले हैं.
पीएम मोदी ने जताया शोक
बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने निरंकारी बाबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'बाबा हरदेव सिंह के निधन से देश को काफी नुकसान हुआ है. मैंने उनके कई समागमों को देखा है..'Baba Hardev Singh’s demise is tragic & a great loss to the spiritual world. My thoughts are with his countless followers in this sad time.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2016
Baba Hardev Singh's demise is a loss to the nation. He was doing a lot of service for the people. I have personally seen his 'Samagams'.
— Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) May 13, 2016
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बाबा हरदेव सिंह के निधन पर दुख जताया है.
Smt. Sonia Gandhi has expressed shock & grief over passing away of Baba Nirankari Hardev Singh Ji, Head of Nirankari Samaj, in road accident
— INC India (@INCIndia) May 13, 2016
भक्तों को नहीं हो रहा यकीन
बाबा हरदेव सिंह के निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई है. भक्तों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके परम पूज्य के साथ कोई हादसा हुआ है. भक्तगण निरंकारी मिशन के दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर में फोन कर जानकारी ले रहे हैं. उनके एक भक्त शैलेंद्र राजपूत ने aajtak.in को फोन कर बताया कि बाबा हरदेव सिंह के साथ कनाडा में हादसा हुआ है और उनकी हालत बेहद नाजुक है. हालांकि निरंकारी मिशन के प्रवक्ता ने बाबा हरदेव सिंह के निधन की पुष्िट कर दी है.