लंदन में भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी की मौजूदगी की खबर के बाद फिर से इस मुद्दे पर सियासी घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीरव में समानता का आरोप लगाते हुए दावा किया कि एक दिन दोनों को न्याय का सामना करना होगा.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "लंदन में भगोड़े नीरव मोदी का वीडियो उसके और उसके भाई प्रधानमंत्री मोदी के बीच की खास समानता को दिखाता है. दोनों ने भारत को लूटा और दोनों को मोदी कहा जाता है.' उन्होंने दावा किया, 'दोनों किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार करते हैं. दोनों को लगता है कि वे कानून से ऊपर हैं. दोनों न्याय का सामना करेंगे.'
The video of fugitive #NiravModi in London shows an uncanny similarity between him & his bhai, PM Modi.
Both have looted India and are called Modi.
Both refuse to answer any questions.
AdvertisementBoth believe they are above the law.
Both will face justice. https://t.co/20Y36iVj2Y
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 9, 2019
दरअसल, ब्रिटेन के एक बड़े अखबार ने अपनी खबर में दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है और वहां की सड़कों पर घूमता है. अखबार की ओर से जारी एक वीडियो में नीरव रिपोर्टर के सवालों पर बार-बार 'नो कमेंट' कहता दिखाई देता है.
क्या यही PM की देशभक्ति?
इस वीडियो के सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने शनिवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने आर्थिक अपराधियों- नीरव मोदी और विजय माल्या को देश से भागने दिया और उन्होंने आश्चर्य से पूछा कि क्या यही प्रधानमंत्री की देशभक्ति है?
उधर, केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जयपुर में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पार्टी को वित्तीय घोटालों के लिए जिम्मेदार ठहाराया. साथ ही दावा किया कि सरकार भगोड़े आर्थिक अपराधियों को जल्द स्वेदश लेकर आएगी.
कल नीरव मोदी को लंदन में देखकर कांग्रेस वाले खुश हैं क्योंकि जिसको उन्होंने पालापोसा वो लंदन में खुश है : श्री @PrakashJavdekar, केंद्रीय मंत्री pic.twitter.com/VPyxEdzzZj
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) March 9, 2019
जावड़ेकर ने कहा, ‘नीरव मोदी हाल ही में लंदन में दिखा तो कांग्रेस वाले खुश हो गए कि हमारा लाड़ला लंदन में अच्छी तरह से जिंदगी जी रहा है. लेकिन मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि ये मोदी सरकार है, इसलिए देश को लूटकर भागने वाले एक एक व्यक्ति को मोदी सरकार वापस ला रही है.’
भगोड़ों के साथ कांग्रेस
उन्होंने आरोप लगाया कि नीरव मोदी के PNB घोटाले की शुरुआत कांग्रेस की अगुवाई वाली पूर्व की यूपीए सरकार के दौरान हुई थी और कांग्रेस ने उसे साथ ही विजय माल्या सहित ऐसे अन्य लोगों को सरंक्षण दिया है.
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ब्रिटेन के गृह मंत्री ने नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने के भारत के अनुरोध को कानूनी कार्रवाई के लिए हाल ही में अदालत को भेज दिया है. विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत के अनुरोध पर ब्रिटेन की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है.