PNB घोटाले पर उठ रहे सवाल और प्रत्यारोप पर वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि यह घोटाला यूपीए के समय का है. PNB घोटाले को लेकर उठ रहे सवालों और आरोप प्रत्यारोप पर वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने आजतक से खास बातचीत की. मोदी सरकार को जानकारी होते ही PNB ने तुरंत ही रिपोर्ट कर FIR दर्ज करवाई. आज सरकार की तत्परता के आधार पर कुछ लोग गिरफ्तार भी हो गए हैं.
वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि सरकार पूरी तरह से चौकसी रखे हुए है. और जांच कर रही है. जांच में थोड़ा समय तो लगता है. हम पूरा खुलासा करके सच सामने लाएंगे.
मेहूल चौकसी और नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर शुक्ला का कहना है कि यह सब जानते हैं कि जब कोई व्यक्ति देश से बाहर चला जाता है तब आने में कितना समय लगता है. यह काल्पनिक प्रश्न है. इसका कोई उत्तर नहीं होता है. पूरी व्यवस्था को ठीक करने के लिए प्रधानमंत्री लगे हुए हैं.
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर दागे सवालों पर शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि राहुल गांधी के काल्पनिक सवालों का जवाब आवश्यक भी नहीं है. यह जरूरी नहीं कि वित्त मंत्री या पीएम मोदी हर जगह आ करके बताएंगे. हम भागे नहीं है हम बता रहे हैं. सरकार पूरी तरह से काम कर रही है. पहले भी रविशंकर और बाकी लोगों ने सरकार का पक्ष रखा है. सरकार की पूरी स्थिति को उन्होंने भी बताया. शुक्ला का कहना है कि राहुल गांधी को कुछ फोबिया हो गया, उसका कुछ नहीं कर सकते.