scorecardresearch
 

विदेश मंत्रालय की सफाई- नीरव मोदी के पास एक से अधिक भारतीय पासपोर्ट नहीं है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि मंत्रालय ने विदेश में अपने सभी मिशनों को भी संदेश भेजा है कि वे स्थानीय सरकारों से संपर्क करके अनुरोध करें कि वे नीरव मोदी को अपने देश में प्रवेश नहीं करने दें और भारत को सूचित करें कि क्या वह वहां रह रहा है.

Advertisement
X
नीरव मोदी
नीरव मोदी

Advertisement

विदेश मंत्रालय ने कई यूरोपीय देशों को पत्र लिखकर बैंक धोखाधड़ी मामले में फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी का पता लगाने में मदद करने को कहा है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसके पास एक से अधिक भारतीय पासपोर्ट नहीं है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि मंत्रालय ने विदेश में अपने सभी मिशनों को भी संदेश भेजा है कि वे स्थानीय सरकारों से संपर्क करके अनुरोध करें कि वे नीरव मोदी को अपने देश में प्रवेश नहीं करने दें और भारत को सूचित करें कि क्या वह वहां रह रहा है.

ऐसी खबरें हैं कि पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में वांछित नीरव मोदी ने पिछले कुछ सप्ताहों में ब्रिटेन, फ्रांस और बेल्जियम की यात्रा की है.  कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हमने अपने सभी मिशनों के साथ-साथ कुछ देशों को संदेश भेजकर स्थानीय सरकारों से अनुरोध किया है कि वे उसे अपने देश में प्रवेश नहीं दें और अगर वह उनके देश में रह रहा है तो हमें सूचित करें.'  

Advertisement

कुमार ने यह भी कहा कि नीरव मोदी को नया पासपोर्ट तब जारी किया गया जब उसका पिछला पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था.  कुमार ने कहा, 'किसी भी समय उसके पास एक से अधिक वैध पासपोर्ट नहीं था. आप सबको पता है कि हमारी एजेंसियों की सलाह के आधार पर फरवरी में उसका पासपोर्ट निलंबित कर दिया गया और उसके बाद उसे वापस ले लिया गया.'  

उनका स्पष्टीकरण उन खबरों के बाद आया है जिसमें कहा गया कि नीरव मोदी के पास कई पासपोर्ट हैं.  कुमार ने कहा, 'पासपोर्ट वापस लेने का नोटिस भारत और दूसरे मुल्कों के साथ-साथ हमारे सभी मिशनों और पोस्ट में सभी पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकारियों को भेजा गया. इस मामले पर एजेंसियों को भी सूचना दी गई थी.'

सूत्रों ने कहा कि नीरव मोदी को विदेश में तब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता जब तक कि इंटरपोल मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस नहीं जारी करती.

Advertisement
Advertisement