scorecardresearch
 

निर्भया डॉक्युमेंट्री: राजनाथ सिंह बोले- नियमों का उल्लंघन हुआ तो होगी कार्रवाई

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि केंद्र सरकार किसी भी हाल में निर्भया पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण नहीं होने देगी. बीबीसी ने गुरुवार तड़के ब्रिटेन समेत कई देशों में इसका प्रसारण कर दिया. इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि बीबीसी को ऐसा नहीं करना चाहिए था और सरकार इस ओर कार्रवाई करेगी.

Advertisement
X
गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि केंद्र सरकार किसी भी हाल में निर्भया पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण नहीं होने देगी. इस बाबत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से लेकर दिल्ली के एक स्थानीय कोर्ट ने आदेश जारी कर प्रसारण पर रोक भी लगा दी, वहीं बीबीसी ने गुरुवार तड़के ब्रिटेन समेत कई देशों में इसका प्रसारण कर दिया. इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि बीबीसी को ऐसा नहीं करना चाहिए था और सरकार इस ओर कार्रवाई करेगी.

Advertisement

राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं बहुत आहत हूं. बीबीसी को डॉक्यूमेंट्री नहीं दिखानी चाहिए थी. यह गलत हुआ है. मीडिया संस्थान को सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए था.' बताया जाता है कि राजनाथ सिंह ने बुधवार देर रात इस बाबत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी बात की ताकि प्रसारण को रोका जा सके.

गृह मंत्री ने कहा कि अगर नियमों का उल्लंघन हुआ है तो इस ओर कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर, कानून विशेषज्ञों का मानना है कि मीडिया संस्थान ने डॉक्युमेंट्री का प्रसारण भारत में नहीं किया है. ऐसे में विदेश में प्रसारित कार्यक्रम पर भारत सरकार के निर्देशों के बाबत क्या कानून हैं और इसका कितना असर होगा, यह देखना होगा.

गौरतलब है कि मंत्रालय के निर्देश और अदालत के आदेश के बावजूद बीबीसी ने विवादित डॉक्युमेंट्री का प्रसारण किया है. यही नहीं, इसका वीडियो इंटरनेट पर भी अपलोड कर दिया गया है, ऐसे में सरकार की अगली कोशि‍श इस पर पाबंदी और भविष्य में डॉक्युमेंट्री के प्रसारण पर रोक लगाने की है.

Advertisement

दूसरी ओर, गृह मंत्रालय से बातचीत में बीबीसी ने स्पष्ट किया है कि वह सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे और भारत में डॉक्युमेंट्री का प्रसारण नहीं किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement