scorecardresearch
 

निर्भया गैंगरेप डॉक्युमेंट्री: बेहूदा बयान देने वाले वकीलों को BCI ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा

निर्भया गैंगरेप केस पर बनी डॉक्युमेंट्री इन दिनों विवादों में है. डॉक्युमेंट्री में रेप का दोषी मुकेश के इंटरव्यू के अलावा उसके वकील एमएल शर्मा और एपी सिंह के निंदनीय, शर्मनाक बयान भी दिखाए गए. दोनों वकीलों के बेहूदे बयानों पर अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सख्ती दिखाते हुए नोटिस भेजकर एमएल शर्मा और एपी सिंह से जवाब मांगा है.

Advertisement
X
वकील एमएल शर्मा और एपी सिंह
वकील एमएल शर्मा और एपी सिंह

निर्भया गैंगरेप केस पर बनी डॉक्युमेंट्री इन दिनों विवादों में है. डॉक्युमेंट्री में रेप का दोषी मुकेश के इंटरव्यू के अलावा उसके वकील एमएल शर्मा और एपी सिंह के निंदनीय, शर्मनाक बयान भी दिखाए गए. दोनों वकीलों के बेहूदे बयानों पर अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सख्ती दिखाते हुए नोटिस भेजकर एमएल शर्मा और एपी सिंह से जवाब मांगा है.

Advertisement

एमएल शर्मा और एपी सिंह 16 दिसंबर गैंगरेप केस में दोषियों के सरकारी वकील हैं. बार काउंसिल ने नोटिस में वकीलों से तीन हफ्ते में ये जवाब मांगा है कि उनके घटिया बयानों की वजह से उन पर क्यों कार्रवाई न की जाए. निर्भया गैंगरेप केस में बनी डॉक्युमेंट्री 'इंडियास डॉटर्स' निहायती बेहूदा बयान दिए थे.

उधर, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को सरकार से अपील की है कि वो बीबीसी की इस डॉक्युमेंट्री से बैन हटाए. डॉक्युमेंट्री की रिलीज को लेकर गैंगरेप केस की पीड़िता 'निर्भया' के मां-पिता भी अपनी मंजूरी जता चुके हैं. याद रहे कि सरकार ने डॉक्युमेंट्री पर बैन लगा दिया है.

Advertisement
Advertisement