scorecardresearch
 

निर्भया केस: दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर SC में सुनवाई आज

तीन जजों की बेंच याचिका पर मंगलवार दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी. अक्षय को ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. इस सजा को दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो
सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो

Advertisement

  • सुप्रीम कोर्ट में 2 बजे सुनवाई, फैसले का इंतजार
  • बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में होगी सुनवाई

निर्भया गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अहम सुनवाई करेगा. बीते दिनों चार में से एक दोषी अक्षय ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी. तीन जजों की बेंच इस याचिका पर मंगलवार दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी. अक्षय को ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. इसकी सजा को दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था. अक्षय ने पुनर्विचार याचिका में सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा पर फिर से विचार करने की मांग की है.

दूसरी ओर, निर्भया के परिजनों ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी निर्मम हत्या के दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग की है. इस पर दिल्ली की अदालत ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार करेगी, जहां 17 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई होनी है. निर्भया के परिजन अपनी बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध के सात साल बाद भी उसके हत्यारों को फांसी दिए जाने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

जज सतीश कुमार अरोड़ा ने कहा कि शीर्ष अदालत की सुनवाई समाप्त होने के बाद इस मामले को पारित किया जा सकता है. शीर्ष अदालत मंगलवार को सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों में से एक अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी. अदालत में सुनवाई की अगली तारीख 18 दिसंबर है.

सात साल पहले 16 दिसंबर को चलती बस में निर्भया का वीभत्स तरीके से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में शीर्ष अदालत ने चार आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है.

Advertisement
Advertisement