scorecardresearch
 

निर्भया के भाई के सबसे बड़े मददगार बने राहुल, पढ़ाई और नौकरी में की मदद

मेल टुडे से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि हादसे के बाद उनका पूरा परिवार टूटा हुआ था. लेकिन निर्भया का भाई अपने लक्ष्य से नहीं भटका, उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने ना सिर्फ उनकी शिक्षा को स्पॉन्सर किया बल्कि वह लगातार उसे फोन करके मोटिवेट करते थे.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

निर्भया गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट चार में से तीन दोषियों की पुनर्विचार याचिका पर आज यानी सोमवार को फैसला सुनाएगा. 2012 में राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप केस ने पूरे देश को झकझोर दिया था. निर्भया के भाई हाल ही में पायलट बने थे. इसको लेकर निर्भया की मां आशा देवी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का शुक्रिया अदा किया था. आशा देवी का कहना है कि निर्भया का भाई आज अगर पायलट है तो वह राहुल गांधी की वजह से ही है.

मेल टुडे से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि हादसे के बाद उनका पूरा परिवार टूटा हुआ था. लेकिन निर्भया का भाई अपने लक्ष्य से नहीं भटका, उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने ना सिर्फ उनकी शिक्षा को स्पॉन्सर किया बल्कि वह लगातार उसे फोन करके मोटिवेट करते थे.

Advertisement

निर्भया की मां ने मेल टुडे को बताया कि राहुल ने लगातार उसे सलाह दी और अपने लक्ष्य का पीछा करने को कहा. जब राहुल को पता लगा कि वह आर्मी ज्वाइन करना चाहता है तो राहुल ने ही उसे सलाह दी कि वह स्कूल खत्म होने के बाद पायलट की ट्रेनिंग करे. जब निर्भया के साथ वह भीषण हादसा हुआ था, उस दौरान उसका भाई 12वीं क्लास में पढ़ता था. 

2013 में सीबीएसई की परीक्षा देने के बाद उसने रायबरेली की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी में एडमिशन ले लिया. जिसके बाद वह रायबरेली ही शिफ्ट हो गया, उसे वहां काफी मुश्किल आई. उसके बावजूद भी वह पीछे नहीं हटा. अपनी 18 महीने की ट्रेनिंग के दौरान वह लगातार निर्भया केस से जुड़े हुए अपडेट ले रहा था, इसी बीच राहुल उससे फोन पर बात करते थे. इस दौरान राहुल ने उन्हें कभी भी क्विट ना करने की बात कही.

निर्भया की मां बोलीं कि अब उसकी पढ़ाई खत्म हो गई है और गुरुग्राम में ट्रेनिंग चल रही है. वह जल्द ही प्लेन उड़ाएगा. उन्होंने बताया कि राहुल के अलावा उनकी बहन प्रियंका ने भी कई बार उससे फोन पर बात की और उसका हाल चाल जाना.

आपको बता दें कि निर्भया केस के सभी आरोपियों पर रेप और मर्डर का चार्ज लगा है. एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई थी. वहीं बाकि के चार आरोपियों को फांसी की सजा दी गई थी. एक नाबालिग आरोपी को तीन साल के लिए सुधार प्रक्रिया में भेजा गया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement