scorecardresearch
 

निर्भया के दोषियों को एक महीने में फांसी देने की मांग, SC में PIL

निर्भया गैंगरेप के गुनाहगारों को एक महीने के भीतर फांसी देने की मांग वाली जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई है. याचिकाकर्ता संजीव कुमार ने मांग की कि निर्भया के दोषियों की पुनर्विचार याचिका और क्यूटिव याचिका का निपटारा एक महीने के भीतर हो जाए.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisement

  • पुनर्विचार, क्यूरेटीव याचिका का निपटारा एक महीने के भीतर हो
  • संजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट ने दायर की याचिका

निर्भया गैंगरेप के गुनाहगारों को एक महीने के भीतर फांसी देने की मांग वाली जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई है. याचिकाकर्ता संजीव कुमार ने मांग की कि निर्भया के दोषियों की पुनर्विचार याचिका और क्यूरेटीव याचिका का निपटारा एक महीने के भीतर हो जाए.

याचिका में ये भी मांग की गई है कि दोषियों को एक महीने के भीतर फांसी पर लटकाया जाए. निर्भया के दोषियों की फांसी का लाइव प्रसारण हो. इस जनहित याचिका पर 17 दिसंबर को सुनवाई होगी. इसी दिन निर्भया की मां की भी याचिका पर सुनवाई होगी.

17 और 18 को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में निर्भया मामले में दोषी अक्षय कुमार ने फांसी के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की है, इसपर 17 दिसंबर को सुनवाई होनी है. अब इसी मामले की सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट में 18 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी.

Advertisement

निर्भया के मां-बाप की तरफ से करीब एक साल पहले पटियाला हाउस कोर्ट में ये याचिका दायर की गई थी कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द डेथ वारंट जारी किया जाए, ताकि फांसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके.

निर्भया की मां ने क्या कहा?

निर्भया की मां ने कहा कि उन्हें शांति तभी मिलेगी जब उन दोषियों को फांसी के तख्ते पर लटका दिया जाएगा. बीते दिनों जब हैदराबाद रेप-हत्या मामले में आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था, उसी के बाद से ही देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार पर गुस्सा बढ़ रहा है. गौरतलब है कि 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप मामले में चार दोषियों को फांसी की सजा सुना दी गई थी. निर्भया के दोषी अक्षय, पवन, विनय और मुकेश अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Advertisement
Advertisement