scorecardresearch
 

पत्रकार का दावा- टीवी पर इंटरव्यू के एवज में पैसे लेता था निर्भया का दोस्त

अंजीत अंजुम ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि गैंगरेप की रात पीड़िता के साथ मौजूद उसके दोस्त ने टीवी इंटरव्यू देने के एवज में सत्तर हज़ार रुपये लिए.

Advertisement
X
निर्भया का दोस्त अवनींद्र पांडे (फाइल फोटो- Aajtak)
निर्भया का दोस्त अवनींद्र पांडे (फाइल फोटो- Aajtak)

Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार अंजीत अंजुम ने दावा किया है कि निर्भया गैंगरेप के वक्त पीड़िता के साथ मौजूद उसका दोस्त इंटरव्यू देने के एवज में हजारों रुपये लेता था. पूर्व संपादक अंजुम ने यह दावा शनिवार को किए सिलेसिलेवार ट्वीट्स में किया है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि इंटरव्यू के बदले पैसे लेते हुए उन्होंने निर्भया के दोस्त का एक स्टिंग भी किया था.

अजीत अंजुम ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने एक टीवी चैनल का संपादक रहते हुए इंटरव्यू देने के बदले निर्भया के दोस्त के सामने उसके चाचा को 70 हजार रुपये दिए थे. अंजीत अंजुम ने ट्वीट करते हुए दावा किया कि गैंगरेप की रात पीड़िता के साथ मौजूद उसके दोस्त के सामने उसके चाचा को टीवी चैनल पर इंटरव्यू देने के एवज में 70 हजार रुपये दिए थे.

Advertisement

ajit-anjum_101219062808.jpgअजीत अंजुम के ट्वीट

अजीत अंजुम ने ट्वीट कर बताया कि निर्भया गैंगरेप पर बनी नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज दिल्ली क्राइम देखने के बाद उन्होंने इस घटना के बारे में सार्वजनिक रूप से लिखा है. इस वेबसीरीज में भी पीड़िता के दोस्त का रोल निगेटिव दिखाया गया था. पत्रकार ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि जिसकी गर्लफ्रेंड के साथ उसके सामने ही ऐसी दरिंदगी हुई हो और उसकी जान चली गई हो, ऐसे में कैसे वह उस वारदात के बारे में बताकर लाखों रुपये कमाने में लगा है. अंजुम ने कहा कि मैंने कभी भी उस लड़के की आंखों में दर्द नहीं देखा.

दिल्ली की वो काली रात...

गौरतलब है कि देश भर को झकझोर देने वाली ये वारदात दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 की सर्द रात की है. लड़की अपने दोस्त अवनींद्र पांडे के साथ 'लाइफ ऑफ पाई' फिल्म देखकर निकली थी. इसके बाद वह मुनिरका से अपने दोस्त के साथ चार्टर्ड बस में चढ़ गई. इस बस में छात्रा के साथ कई बार गैंगरेप किया गया और बाद में बेसुध हालत में उसको उसके दोस्त के साथ सड़क पर फेंक दिया. आरोपियों ने सड़क पर फेंकने के बाद दोनों को कुचलकर मारने का भी प्लान बनाया था. बाद में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement