दिल्ली गैंगरेप के दोषी की रिहाई से दुखी निर्भया के माता-पिता अब तमाम दलों के नेताओं के मिलकर जुवेनाइल जस्टिस बिल पास कराने की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि निर्भया के दोषी को उसके किए की सही सजा नहीं मिल सकी लेकिन दूसरे मामलों में दोषियों को कठोर सजा दी जाए, उसके लिए कड़े कानून की जरूरत है.
जुवेनाइल जस्टिस बिल पास कराने को लेकर निर्भया के माता-पिता ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से उनके आवास पर मुलाकात की. सरकार की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में बदलाव करके जघन्य अपराधों में शामिल 16 से 18 साल की उम्र के नाबालिगों को वयस्क माना जाएगा.
2012 gang rape victim Nirbhaya's parents meet Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi at his residence in Delhi. pic.twitter.com/9zj7Gft1VV
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
राज्यसभा में मौजूद रहेंगे निर्भया के माता-पिता
जानकारी के मुताबिक, जुवेनाइल जस्टिस बिल मंगलवार को राज्यसभा में दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा. इस दौरानभी सदन में मौजूद रहेंगे और कार्रवाई देखेंगे. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने निर्भया के माता-पिता को बताया कि सरकार ने मानसून सत्र में इस बिल को 12 बार पेश किया लेकिन सदन न चल पाने की वजह से यह पास नहीं हो सका.
We have held discussions with all. All parties are of the view that juvenile justice bill should be passed: MA Naqvi pic.twitter.com/kfKjmJp06B
— ANI (@ANI_news) December 22, 2015
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने शीतकालीन सत्र में भी बिल को पांच बार सदन में रखा लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से इस पर चर्चा नहीं हो सकी.
राहुल गांधी से भी की मुुलाकात
मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात के बाद वे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर जाकर उनसे भी मिले. राहुल गांधी ने भी उन्हें पूरी तरह सहयोग का आश्वासन दिया है. इसके पहले निर्भया के माता-पिता ने सोमवार शाम राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से भी मुलाकात की और बिल पास कराने की अपील की.
वे संसद में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगे.