रविवार को निर्भया के नाबालिग दोषी की होने वाली रिहाई से पूरे देश में असंतोष है. इसी सिलसिले में बाल सुधार गृह के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया, जिसमें निर्भया के माता-पिता भी शामिल हुए. रिहाई के खिलाफ दिल्ली कमीशन फॉर वीमन की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात की. हामिद जी ने उन्हें 3-4 दिनों में किशोर अधिनियम संशोधन बिल राज्य सभा में पेश होने का भरोसा दिया है.
केंद्र और दिल्ली सरकार मजबूर
मालीवाल ने कहा कि उन्होंने उपराष्ट्रपति के समक्ष दोषी की रिहाई पर अपना विरोध दर्ज किया क्योंकि यह रिहाई निर्भया के साथ अन्याय है. हामिद अंसारी के मुताबिक मौजूदा कानून के हिसाब से उसकी रिहाई होनी ही है. जिस दिन निर्भया का नाबालिग दोषी बाहर आएगा, वह दिन देश के लिए काला दिन होगा. जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के सामने केंद्र और दिल्ली सरकार पूरी तरह से मजबूर है.
हिरासत में लिए गए निर्भया के माता-पिता
बाल सुधार गृह के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विरोध प्रदर्शन के दौरान आउटर रिंग रोड को जाम कर दिया. पुलिस को इस कारण हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने निर्भया के माता-पिता को भी हिरासत में लिया.
Nirbhaya’s parents detained by police for protesting outside reform home against release of juvenile convict. pic.twitter.com/eIoCxZPM4f
— ANI (@ANI_news) December 19, 2015
किसी को हिरासत में नहीं लिया गया
दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है और बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटाया गया. पुलिस के इस व्यवहार पर निर्भया के माता-पिता ने दुख जताया है. निर्भया की मां ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि हमारा संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सोचा नहीं था कि पुलिस ऐसा बर्ताव करेगी.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उनको हिरासत में लेने से उन्हें काफी हैरानी हुई है और निर्भया के माता-पिता को तुरंत रिहा करना चाहिए.
I am shocked to learn that Nirbhaya's parents have been detained. They shud immediately be released
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 19, 2015
केजरीवाल ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई अस्वीकार्य है. केजरीवाल ने निर्भया के माता-पिता की रिहाई के लिए मुख्य सचिव को पुलिस कमिश्नर से बात करने को कहा.
Police action against Nirbhaya's parents is unacceptable. I have asked Chief Secy to talk to Police commissioner and get them released
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 19, 2015
प्रदर्शन वाली जगह से हटाया गयाNirbhaya's parents have been released, earlier detained for protesting outside reform home against release of juvenile convict.
— ANI (@ANI_news) December 19, 2015