scorecardresearch
 

निर्मला सीतारमण ने संभाला रक्षामंत्री का कार्यभार, गिनाईं अपनी प्राथमिकताएं

मनोहर पर्रिकर के गोवा का सीएम बनने के बाद से वित्त मंत्री अरुण जेटली ही रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. नई रक्षा मंत्री के सामने देश की कई सुरक्षा और तैयारियों से जुड़ी चुनौतियां हैं.

Advertisement
X
निर्मला सीतारमण ने संभाला रक्षामंत्री का पदभार
निर्मला सीतारमण ने संभाला रक्षामंत्री का पदभार

Advertisement

निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को रक्षा मंत्री का पद संभाला. वे देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री हैं. कैबिनेट फेरबदल में प्रधानमंत्री मोदी ने निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा है.

मनोहर पर्रिकर के गोवा का सीएम बनने के बाद से वित्त मंत्री अरुण जेटली ही रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. नई रक्षा मंत्री के सामने देश की कई सुरक्षा और तैयारियों से जुड़ी चुनौतियां हैं.

पदभार संभालने के बाद क्या कहा निर्मला सीतारमण ने?

गुरुवार को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत रक्षा सामग्री का एक बड़ा खरीदार है. हालांकि, अब कई उत्पाद भारत में भी बनाए जा रहे हैं. भारत में जो रक्षा उत्पादक काम कर रहे हैं उनके लिए दुनिया में बाजार पर भी नजर होगी. इसके साथ ही सुरक्षाबलों का कल्याण, तैयारियां और उनके परिवार का कल्याण भी हमारी प्राथमिकता होगी.

Advertisement

इस कारण हुई पदभार ग्रहण करने में देरी

अरुण जेटली के जापान में होने के कारण निर्मला सीतारमण अभी तक रक्षा मंत्री के तौर पर कार्यभार भी नहीं संभाल पाई थीं. क्योंकि अरुण जेटली की रक्षा मंत्री के तौर पर जापान विजिट पहले से ही तय थी, जिसको टाला नहीं जा सकता था. जापान के साथ होने वाली एक प्रमुख सुरक्षा बातचीत में बतौर रक्षा मंत्री के तौर पर जेटली को ही शामिल होना था. जेटली ने भी खुद कहा था कि कुछ व्यवस्थागत दिक्कतों की वजह से उन्हें ही सुरक्षा बातचीत में शामिल होना पड़ेगा.

 

Advertisement
Advertisement