scorecardresearch
 

निरुपमा राव ने की रूसी उप विदेश मंत्री से मुलाकात

भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव और रूस के पहले उप विदेश मंत्री आंद्रेई देनिसोव के बीच आज हुई मुलाकात में परमाणु वाणिज्य, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और अफगानिस्तान के हालात जैसे द्विपक्षीय हित से जुड़े मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की गयी.

Advertisement
X
Nirupama Rao
Nirupama Rao

Advertisement

भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव और रूस के पहले उप विदेश मंत्री आंद्रेई देनिसोव के बीच आज हुई मुलाकात में परमाणु वाणिज्य, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और अफगानिस्तान के हालात जैसे द्विपक्षीय हित से जुड़े मुद्दों पर प्रमुखता से चर्चा की गयी.

नियमित परामर्श के लिए रूस के तीन दिवसीय दौरे पर आयी राव ने देनिसोव से मुलाकात की और दोनों देशों के हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कुछ ही हफ्ते पहले हुए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के बाद हो रहे राव के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.

काबुल में संपन्न सम्मेलन में भारत और रूस ने अफगानिस्तान की राजनीतिक प्रक्रिया में तालिबान को शामिल किए जाने का विरोध किया था.

काबुल सम्मेलन से पहले रूस ने भारत के रुख का समर्थन करते हुए साफ कर दिया था कि ‘‘वहां कोई अच्छा या बुरा तालिबान नहीं है.’

Advertisement
Advertisement