अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की अगले साल जनवरी में होने वाली भारत यात्रा से पहले दक्षिण व मध्य एशिया मामलों की उप विदेश मंत्री निशा देसाई बिसवाल नई दिल्ली आएंगी. उनका दौरा 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगा, जिसमें वह नेपाल भी जाएंगी और 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में पर्यवेक्षक राष्ट्र के तौर पर अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगी. ओबामा ने कबूला भारत का न्योता
बिसवाल की यात्रा के बारे में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने जानकारी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर आने का न्योता दिया था. इस संबंध में पीएम मोदी ने टि्वटर पर जानकारी दी और उनके ट्वीट करते ही व्हाइट हाउस ने ओबामा के दौरे की बात पुष्ट कर दी. ओबामा के दौरे की बात पक्की होने के कुछ घंटे बाद ही विदेश विभाग ने बिसवाल के भारत दौरे की जानकारी दी.
निशा बिसवाल गुजराती मूल की हैं और व्हाइट हाउस ने भारत के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर दी है. बिसवाल भारत यात्रा के दौरान ओबामा के दौरे से पहले ग्राउंड वर्क करेंगी.