scorecardresearch
 

NIT श्रीनगर के छात्रों से मिलीं स्मृति ईरानी, ठुकराई कैंपस को शिफ्ट करने की मांग

छात्रों ने बताया कि मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि पुलिस लाठियों से घायल हुए छात्रों के इलाज का खर्च दिया जाएगा.

Advertisement
X

Advertisement

श्रीनगर एनआईटी के छात्रों ने मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की. बुधवार देर रात तक ये मीटिंग लगभग ढाई घंटे तक चली मीटिंग के बाद छात्रों ने बताया कि कई मुद्दों पर बात हुई लेकिन मीटिंग के दौरान एनआईटी को शिफ्ट करने की छात्रों की मुख्य मांग को सिरे से खारिज कर दिया गया.

छात्रों ने बताया कि मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि पुलिस लाठियों से घायल हुए छात्रों के इलाज का खर्च दिया जाएगा. साथ ही जो जरूरतमंद छात्र घर जाना चाहते है उन्हें वाहन खर्च भी दिया जाएगा. बातचीत के दौरान छात्रों ने पिटाई और पुलिस प्रताड़ना का बखान भी केंद्रीय मंत्री से किया.

छात्रों को दिया सुरक्षित माहौल का आश्वासन
स्मृति ईरानी ने यही कहा कि कानून व्यवस्था उनके अधीन नहीं है लेकिन वो संबंधित लोगों से बात करेंगी. उन्होंने छात्रों को सुरक्षित माहौल का आश्वासन दिया.

Advertisement

छात्रों ने यह भी शिकायत की प्रशासन के कहने पर ही ये सब हुआ है. केंद्रीय मंत्री ने छात्रों को स्थायी फैकल्टी का प्रोसेस जल्दी शुरू करने की बात भी कही.

Advertisement
Advertisement