scorecardresearch
 

निठारी आरती हत्‍याकांड: सुरेंद्र कोली दोषी करार

नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में सुरेंद्र कोली को गाजियाबाद की एक विशेष अदालत ने आज दोषी करार दिया है.

Advertisement
X

नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में सुरेंद्र कोली को गाजियाबाद की एक विशेष अदालत ने आज दोषी करार दिया है. सुरेंद्र कोली पर सात साल की आरती की हत्‍या के आरोप हैं.

Advertisement

कोर्ट इस मामले में सुरेंद्र कोली को बुधवार को सजा सुनाएगी.

उल्‍लेखनीय है कि 25 दिसंबर 2006 को आरती अपने घर से गायब हुई तो कभी लौटकर नहीं आई. बाद में निठारी में मोनिंदर सिंह पढ़ेर के मकान डी-5 से आरती की कंकाल मिली.

मोनिंदर सिंह पढ़ेर का नौकर सुरेंद्र कोली पर आरती की हत्या, आरती का अपहरण, आरती से बलात्कार और सबूत मिटाने जैसे कई मामले हैं. निठारी के तमाम 19 मामलों की सुनवाई गाजियाबाद के सीबीआई अदालत में ही चल रही है. आरती से पहले 14 साल की रिंपा हल्दर की हत्या के मामले में अदालत अपना फैसला सुना चुकी है, जिसमें मोनिंदर और कोली दोनों को रिंपा की हत्या का दोषी करार दिया गया है.

Advertisement
Advertisement