scorecardresearch
 

निठारी कांड: रचना केस में कोली दोषी करार

रचना लाल मर्डर केस में महेन्द्रर सिंह पंढ़ेर के नौकर सुरेन्द्र कोली को दोषी करार दिया गया है.

Advertisement
X

नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड से जुड़े रचना लाल मर्डर केस में महेन्द्रर सिंह पंढ़ेर के नौकर सुरेन्द्र कोली को दोषी करार दिया गया है. सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए सुरेन्द्र कोली को दोषी करार दिया है. सुरेन्द्र कोली को मंगलवार को सजा सुनाई जाएगी. रचना हत्‍याकांड में गुरुवार को बहस पूरी हो गई थी.

Advertisement

रचना हत्याकांड ऐसा तीसरा मामला है, जिसमें कोर्ट ने कोली को दोषी ठहराया है.इससे पहले रिंपा हलधर और आरती हत्याकांड में फैसला आ चुका है.

रिंपा हलधर मामले में सुरेंद्र कोली को पहले फांसी की सजा सुनाई गई थी. बाद में हाईकोर्ट ने पंधेर की सजा खत्म कर दी थी. जबकि आरती हत्‍याकांड में सुरेंद्र कोली की फांसी की सज़ा अब भी बरकरार है. इस मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में पंधेर को क्लीन चिट दी थी, जबकि उसके नौकर सुरेंद्र कोली को मुख्य अभियुक्त बनाया था.

Advertisement
Advertisement