कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से लगातार हो रहे जुबानी हमलों पर अब केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी कांग्रेसी नेताओं पर हमला बोला है. गडकरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता चुनावों में मिली करारी हार और सत्ता छिन जाने के चलते अपना दिमागी संतुलन खो बैठे हैं.
मुंबई में गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने 65 साल में कुछ भी नहीं किया और वे चाहते हैं कि बीजेपी भी कुछ न करें. उन्हें पिछले 10 साल के अपने कार्यकाल की कमियां नजर नहीं आ रही हैं.
उन्होंने कहा, 'इनकी यही नीति है कि हम तो डूबेंगे सनम ...तुम्हें भी ले डूबेंगे.' राहुल गांधी पर तंज कसते हुए गडकरी ने कहा कि जो खुद 2 महीने से गायब था वो पूछ रहा है कि पीएम मोदी विदेश के दौरे पर क्या कर रहे हैं.
राहुल ने ली थी PM मोदी की चुटकी
राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर चुटकी लेना जारी रखा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चीन, फ्रांस, नेपाल और यहां तक कि मंगोलिया भी चले गए, लेकिन किसी किसान के यहां नहीं गए. किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार को उनकी फिक्र नहीं है.
बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लगातार पदयात्राएं करके और संसद में भी मोदी सरकार पर जमकर हमले बोले हैं. उन्होंने न सिर्फ मोदी सरकार को किसान विरोधी करार दिया बल्कि अब मद्रास IIT मामले को लेकर भी घेरने की कोशिश में हैं.