केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज तक से 'खास मुलाकात' में कहा कि देश में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब बीजेपी की विचारधारा को अपना रही है और अवसरवादी लोगों को सिरे से नकार रही है. एनडीए सरकार का लक्ष्य है सभी को समान अधिकार मिले और देश का सर्वांगीण विकास हो.
नितिन गडकरी की कही बड़ी बातें:-
1. लोगों के हित में काम करना चाहता हूं.
2. हमारी विचारधारा को पहचान मिल रही है.
3. असम में जीत पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इससे हमारी राष्ट्रीय पहचान की पुष्टि हुई.
4. फिलहाल 24 से 25 किलोमीटर सड़क रोज बना रहे हैं. रोजाना 41 किलोमीटर बनाने का लक्ष्य है.
5. बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है. जिसमें कार्यकर्ता मालिक है.
6. रोड एक्सीडेंट के क्षेत्र में जितना काम होना चाहिए नहीं कर पाया हूं.
7. राष्ट्रवाद ही हिन्दुत्व का कॉन्सेप्ट है.
8. हिंदुत्व मुस्लिम विरोधी नहीं है ये केवल वोट बैंक की राजनीति है.
9. देश की जनता अवसरवादी लोगों को समझ रही है.
10. राहुल गांधी को अच्छे सलाहकारों की जरूरत है.
11. पर्यावरण के साथ विकास का संतुलन बनाना होगा.
12. ढाई लाख करोड़ के नए कामों को स्वीकृत किए हैं.
13. मैं राजनीति में फिट नहीं, मेरे आदर्श जॉर्ज फर्नांडीज हैं.
14. पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के साथ कलाकारों जैसा व्यवहार होना चाहिए. कला को विभिन्न मुद्दों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
15. मैं फाइवस्टार मंत्री नहीं, जनता के बीच से आया हूं उन्हीं के लिए काम करता रहता हूं.