कथित अभद्र टिप्पणी करने के मामले में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने मुम्बई में कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने संसद भवन परिसर में इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाये और अभद्र टिप्पणी की, जिसे किसी ने भी पसंद नहीं किया. हमने उनसे कहा कि अगर हम आपके अध्यक्ष के खिलाफ ऐसी कोई टिप्पणी करेंगे तो आपको अच्छा नहीं लगेगा.’
उन्होंने कहा कि हमने उनसे (तिवारी) इस विषय में माफी मांगने को कहा और उन्हें नोटिस भेजा. लेकिन उन्होंने न न तो माफी मांगी और न न ही नोटिस का जवाब दिया.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘इसे देखते हुए नितिन गडकरी ने मुम्बई में मनीष तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.’
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रवक्ता ने कथित तौर पर आदर्श हाउसिंग सोसाइटी मामले में भाजपा प्रवक्ता पर ड्राइवर और अन्य सहयोगी के नाम पर फ्लैट लेने का आरोप लगाया था.
इसके साथ उनपर गडकरी के खिलाफ कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की खबरें भी आई थी.