केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय का भी कामकाज देखेंगे.
राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में इस आशय की जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री के परामर्श पर राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि नितिन जयराम गडकरी के पास ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल एवं स्वच्छता का अतिरिक्त प्रभार रहेगा. यह मंत्रालय गोपीनाथ मुंडे के पास था. मुंडे का मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया.