scorecardresearch
 

कांग्रेस से गडकरी बोले- गोवा में आपका हीरो रातभर सोता रहा, मेरा दोष क्या...

गोवा में सरकार बनाने में कांग्रेस की विफलता के लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिग्विजय सिंह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को तंज कसा. लोकसभा में चर्चा के दौरान गडकरी ने कहा कि आपकी फिल्म चल जाती, अगर आपका हीरो रातभर सोता नहीं रहता'.

Advertisement
X
नितिन गडकरी की फाइल फोटो
नितिन गडकरी की फाइल फोटो

Advertisement

गोवा में सरकार बनाने में कांग्रेस की विफलता के लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिग्विजय सिंह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को तंज कसा. लोकसभा में चर्चा के दौरान गडकरी ने कहा कि आपकी फिल्म चल जाती, अगर आपका हीरो रातभर सोता नहीं रहता'.

मोटरयान संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल ने गोवा में 13 सीटों के बावजूद बीजेपी की सरकार बनवाने में 'विलेन' की भूमिका निभाने के लिए गडकरी पर हल्का सा तंज कसा था. बता दें कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बीजेपी को 13 सीटें मिली थीं और वह राज्य में गठबंधन सरकार बनाने में सफल रही. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह गोवा में पार्टी मामलों के प्रभारी थे.

वेणुगोपाल ने गोवा में 'कर्मठ' और 'बहुत अच्छा' काम करने के लिए गडकरी की काफी तारीफ की, लेकिन साथ ही कहा कि वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं, लेकिन गोवा में उन्होंने विलेन की भूमिका अदा की. इस पर गडकरी ने कांग्रेस की विफलता की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह पर डालते हुए उनका नाम लिए बिना कहा, 'आप मुझे क्यों दोष दे रहे हैं? आपका हीरो सारी रात सोता रहा . आपकी फिल्म चल जाती अगर आपका हीरो रातभर सोता नहीं रहता'. विधेयक पर चर्चा के दौरान कई सदस्यों ने गडकरी की सराहना की.

Advertisement

कांग्रेस ने गोवा में बहुमत हासिल करने के लिए बीजेपी पर अनैतिक तौर-तरीके अपनाने का आरोप लगाया था. कांग्रेस को वहां 17 सीटें मिली थीं. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी गडकरी की तारीफ की, लेकिन साथ ही कहा कि सत्ता पक्ष की सीटें खाली पड़ी हैं और सदन में कोरम भी नहीं है तो ऐसे में चर्चा के प्रति बीजेपी की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. जब खड़गे ने कोरम की बात कही तो सदन में करीब 28 सदस्य मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement