scorecardresearch
 

पंचायत आजतकः गडकरी बोले- मैंने विकास और राजनीति को कभी नहीं मिलाया

गंगा की सफाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम 200 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. कानपुर में पांच प्रोजेक्ट और पटना में 7 और दिल्ली में 11 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. मार्च 2019 के अंत तक गंगा 70 प्रतिशत निर्मल हो जाएगी. डंके की चोट पर कह रहा हूं.

Advertisement
X
पंचायत आजतक के मंच पर नितिन गडकरी
पंचायत आजतक के मंच पर नितिन गडकरी

Advertisement

पंचायत आजतक के दूसरे सेशन में 'एक्सप्रेसवे पर सरकार' में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में काम करते हुए भी मुझे सड़कों के लिए काम करने का मौका मिला और जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो मैंने यही विभाग मांगा. और अब मुझे सड़क के साथ जलमार्ग बनाने का भी मौका मिल रहा है. महाराष्ट्र में लोग मुझे इसीलिए गडकरी के बजाय रोडकरी बोलते हैं. ये मेरा पैशन है.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में रिकॉर्ड गति से सड़कों का निर्माण हो रहा है. और अगर किसी को शक है, तो वे रिकॉर्ड मिला ले. गडकरी ने कहा कि फाइनेंशियल ऑडिट से ज्यादा परफॉर्मेंस ऑडिट होना चाहिए. मैं लोगों से कहता हूं कि आपको अच्छा लगता है, तो वोट दो, नहीं तो रहने दो.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कश्मीर में हम 60 हजार करोड़ का काम कर रहे हैं. जोजिला में काम कर रहे हैं, नॉर्थ ईस्ट में काम कर रहे हैं. किसी से भी पूछ लो, चाहे किसी भी पार्टी का मंत्री हो, सब कहेंगे कि मैंने उनके राज्य में काम किया है.

Advertisement

लोगों को लुभाने के सवाल पर नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने विकास और राजनीति को कभी नहीं मिलाया. कभी खुद का प्रचार नहीं किया. मेरे पास जो भी आता है, पहले देखता हूं कि उसका काम क्या है. लोगों के काम को टरकाता नहीं हूं.

चार साल में मोदी सरकार की उपलब्धियों के सवाल पर गडकरी ने कहा कि नए भारत की सोच को रिसर्च और ज्ञान को संपत्ति से जोड़ना है. दिल्ली में कितना प्रदूषण है, इसे लेकर मुझे शर्म आती है. 27 मई को हम जिस सड़क का निर्माण कर रहे हैं, उससे 70 प्रतिशत प्रदूषण और 40 प्रतिशत ट्रैफिक जाम कम हो जाएगा. मैंने दस लाख करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं, अगर कोई भी मेरे बारे में शिकायत कर दे, तो कान में बता देना काम करना छोड़ देंगे.

अपनी और सरकार की नाकामी के बारे में बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि अगर इस बारे में बोलूंगा, तो आप ब्रेकिंग चला देंगे. हमें सोचना चाहिए कि कौन से काम नहीं कर पाएं. गंगा का काम मेरे लिए महत्वपूर्ण है.

गंगा की सफाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम 200 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. कानपुर में पांच प्रोजेक्ट और पटना में 7 और दिल्ली में 11 प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. मार्च 2019 के अंत तक गंगा 70 प्रतिशत निर्मल हो जाएगी. डंके की चोट पर कह रहा हूं.

Advertisement

अपने लक की बात करते हुए गडकरी ने कहा कि कोचिन शिपकार्ड के लिए स्टॉक मार्केट गया था, और लोग कह रहे थे कि बाजार की हालत खराब है, लेकिन मैं गया और 10.36 बजे मुझे 1 लाख करोड़ रुपया मिला.

महाराष्ट्र के नेताओं के खिलाफ लगने वाले आरोपों पर गडकरी ने कहा कि यूपी-बिहार में सिर्फ राजनीति होती है, कोई सोशल वर्क नहीं करता है. अगले एक साल सिर्फ राजनीति होगी के सवाल पर गडकरी ने कहा कि बिल्कुल होगा, हमने काम किया है और लोगों के बीच जाएंगे, अपना काम करेंगे. हर कोई करता है.

नरेंद्र मोदी से मंत्रियों के डरने के बारे में उन्होंने कहा कि ये गलत प्रचार है. मोदीजी किसी को रोकते नहीं हैं. हिंदुस्तान के बैंकों को मेरे विभाग ने 3 लाख करोड़ के एनपीए से बचाया है. मैं सात आठ महीने से मोहन भागवत से मिला नहीं हूं. संघ के कार्यालय मैं बिना बुलाए जाता नहीं हूं. लोग प्रचार करते हैं कि मैं संघ का आदमी हूं. लेकिन, लोग कन्फ्यूजन पैदा करते हैं.

शरद पवार की तारीफ के सवाल और शिवसेना की ओर से बीजेपी की आलोचना पर उन्होंने कहा कि तेरा मेरा जमता नहीं और तेरे बिना मेरा चलता नहीं. ये मराठी कहावत है. ये सवाल उद्धव ठाकरे से पूछना चाहिए?

Advertisement

उन्होंने कहा कि शरद पवार की पार्टी के खिलाफ शुक्रवार को ही मैं रैली करके आया. जॉर्ज फर्नाडिंस को देखा है, अटल-आडवाणी को देखा है, मैं उनसे प्रभावित हूं. हिंदुत्व के विचार पर हमारा गठबंधन हुआ है. मैंने उनसे कहा कि अगर कोई मतभेद है, तो बैठो और सुलझाएंगे.

विपक्ष के साथ शिवसेना के जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक नेता के मजबूत होने पर सभी पार्टियां एकजुट हो जाती हैं, नरेंद्र मोदी की बढ़ती ताकत को देखते हुए विपक्ष की पार्टियां एकजुट हो रही हैं. विपक्षी एकता के असली आर्किटेक्ट हम हैं.

शिवसेना के साथ रहने पर उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि शिवसेना साथ रहेगी.

अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में गडकरी ने कहा कि संगीत सुनता हूं, काम करता हूं. पसंदीदा खाना खाता हूं. शराब नहीं पीता हूं. मेरी पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. जिंदगी बहुत छोटी है, उसे एंन्जॉय करिए.

Advertisement
Advertisement