scorecardresearch
 

गडकरी हो सकता है कल संभालें अपना कार्यभार

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन जयराम गडकरी संभवत: कल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री का अपना नया कार्यभार संभालें.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन जयराम गडकरी संभवत: कल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री का अपना नया कार्यभार संभालें.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि गडकरी आज दोपहर बाद नागपुर जाने वाले हैं. हो सकता है वह आज कार्यभार नहीं संभालें. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बहुत संभव है कि गडकरी कल कार्यभार संभालें, क्योंकि उन्हें नागपुर जाना है. गडकरी के एक सहयोगी ने भी कहा कि ऐसी संभावना है कि वह आज कार्यभार न संभालें.

गडकरी मोदी की मंडली के प्रमुख सदस्य हैं, जो बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष रहे हैं. उन्हें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्रालय के महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं. इससे पहले दोनों मंत्रालय अलग-अलग मंत्रियों के पास थे.

ये है चुनौती
कुशल प्रशासक के तौर पर जाने जाने वाले गडकरी के सामने सड़क क्षेत्र को बहाल करने की चुनौती है, जिसकी कम से कम 1.5 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं नियामकीय बाधाओं के कारण अटकी पड़ी हैं.

Advertisement

ये है पहचान
नागपुर के मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे, गडकरी विकास कार्य के जरिए अपने शहर को नया स्वरूप देने के लिए चर्चा में आए और उन्हें फ्लायओवर मैन का भी नाम दिया गया क्योंकि जब वह लोक निर्माण मंत्री थे तो मुंबई में कई फ्लायओवर बने.

Advertisement
Advertisement