scorecardresearch
 

राजनीतिज्ञ होने के साथ ही सफल उद्यमी हैं गडकरी

भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी सफल उद्यमी हैं. वह एक बायो-डीजल पंप, एक चीनी मिल, एक लाख 20 हजार लीटर क्षमता वाले इथानॉल ब्लेन्डिंग संयत्र, 26 मेगावाट की क्षमता वाले बिजली संयंत्र, सोयाबीन संयंत्र और को जनरेशन ऊर्जा संयंत्र से जुड़े हैं.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी सफल उद्यमी हैं. वह एक बायो-डीजल पंप, एक चीनी मिल, एक लाख 20 हजार लीटर क्षमता वाले इथानॉल ब्लेन्डिंग संयत्र, 26 मेगावाट की क्षमता वाले बिजली संयंत्र, सोयाबीन संयंत्र और को जनरेशन ऊर्जा संयंत्र से जुड़े हैं. दिसंबर, 2001 में भारतीय जनता पार्टी के नौंवें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. 52 की आयु में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बनने वाले नितिन इस पार्टी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं. जानकारों की राय में उनके अध्यक्ष के कुर्सी तक जाने की सबसे बड़ी वजह आरएसएस से नजदीकी मानी जाती है.

Advertisement

नितिन गडकरी का शुरुआती जीवन
नितिन गडकरी 27 मई 1957 को हुआ है. उनका जन्म महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ. वे कामर्स में स्नातकोत्तर हैं इसके अलावा उन्होंने कानून तथा बिजनेस मनेजमेंट की पढ़ाई भी की है. गडकरी ने 1976 में नागपुर विश्वविद्यालय में भाजपा की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की, बाद में वह 23 साल की उम्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बने. अपने ऊर्जावान व्यक्तित्व और सब को साथ लेकर चलने की खूबी की वजह से वे सदा अपने वरिष्ठ नेताओं के प्रिय बने रहे. 1995 में वे महाराष्ट्र में शिव सेना- भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार में लोक निर्माण मंत्री बनाए गए और चार साल तक मंत्री पद पर रहे. 1989 में वे पहली बार विधान परिषद के लिए चुने गए, पिछले 20 वर्षों से विधान परिषद के सदस्य हैं और आखिरी बार 2008 में विधान परिषद के लिए चुने गए. वे महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता भी रहे हैं.

Advertisement

नितिन गडकरी का राजनीतिक करियर
नितिन गडकरी महाराष्‍ट्र सरकार में 1995 से 1999 तक महाराष्‍ट्र सरकार पीडब्‍लूडी में मंत्री के पद पर रहे. नितिन गडकरी अब भारत के सबसे बड़े विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष राजनाथ सिंह की जगह ली है.

राजनीतिक गलियारों माना जा रहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) इस पद के लिए उनके नाम पर पहले ही मुहर लगा चुका था. इसलिए उनके अध्यक्ष बनने की घोषणा को सिर्फ औपचारिकता माना जा रहा था. गडकरी का व्‍यक्तित्‍व राष्ट्रीय स्तर पर बहुत जानी पहचानी नहीं है पर वो आरएसएस के चहेते माने जाते हैं क्योंकि वो संघ के एक प्रतिबद्ध और निष्ठावान स्वयंसेवक हैं. उनके पिता जहां संघ के एक सामान्य कार्यकर्ता थे वहीं माता एक प्रसिद्ध प्रचारक थीं. 52 वर्षीय नितिन गडकरी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पहले महाराष्ट्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे. वो महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य भी हैं.

विवादों से भी उनका रिश्ता रहा है. लोक सभा के चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ कथित आपत्तिजनक बयान देने के लिए वो विवादों में घिरे और चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके अलावा एसएमएस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड के अजय संचेती से भी इनके करीबी रिश्‍ते बताए जाते हैं. अजय संचेती पर छत्तिसगढ़ में कम कीमतों पर कोयला आवंटन का आरोप लगा था.

Advertisement

1995 में वो महाराष्ट्र में शिव सेना- भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार में लोक निर्माण मंत्री बनाए गए और चार साल तक मंत्री पद पर रहे. 1989 में वो पहली बार विधान परिषद के लिए चुने गए. हालाँकि उससे पहले 1983 में वो चुनाव हारे भी थे. वो पिछले 20 वर्षों से विधान परिषद के सदस्य हैं और आखिरी बार 2008 में विधान परिषद के लिए चुने गए.

लोकसभा चुनावों में लगातार दूसरी बार हार के बाद भाजपा में जो उथल पुथल है उससे उबारने के लिए आरएसएस ने पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के बदलने की बात कही. जब संघ ने यह कहा कि नया अध्यक्ष दिल्ली से नहीं होगा तो नेता की तलाश हुई जिसमें उनके साथ गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पारिक्कर का भी नाम उभरा, पर आडवाणी के बारे में पारिक्कर के विवादास्पद बयान ने उनका पत्ता काट दिया और इस तरह उनके रास्ते अधिक आसान हो गए. आखिर में लालकृष्ण आडवाणी की राय पर नितिन गडकरी के नाम पर आरएसएस ने अपनी मुहर लगा दी थी. शनिवार, 19 दिसंबर को भाजपा के संसदीय बोर्ड में उन्हें सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुनने के लिए सहमति बन गई.

एनआरआरडीसी के चेयरमैन
केंद्रीय सरकार ने नेशनल रूरल रोड डेवलपमेंट कमेटी (एनआरआरडीसी) का चेयरमैन बनाया. लंबे समय की बैठकों और शोध के बाद नितिन गडकरी ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को दी और प्रधानमंत्री के सामने अपना प्रेजेंनटेशन दिया. उनकी नई रिपोर्ट को स्‍वीकृति मिल गई थी और अब उनकी नई ग्रामीण सड़क स्‍कीम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के रूप में जानी जाती है. यह योजना 60,000 करोड़ की है.

Advertisement

इंडस्‍ट्रीयल करियर
नितिन गडकरी कभी अपना भविष्‍य एक राजनीतिज्ञ के रूप में नहीं देखते थे. वह एक व्‍यवसायी हैं और उसमें उनकी बहुत अच्‍छी पकड़ है. गडकरी एक अच्‍छे कृषक भी हैं. उनकी रुचि वॉटर मैनेजमेंट और सोलर एनर्जी प्रोजेक्‍ट में भी है. उन्‍हें अच्‍छी जानकारी है कि वर्तमान समय में खेती में किस तरह के आधुनिक उपकरणों का इस्‍तेमाल किया जाना चाहिए. उन्‍होंने हाल ही में विदेशों में केतकी ओरसीज ट्रेन कंपनी के नाम से फलों का निर्यात भी शुरू किया है.

- पॉली सैक इंडस्‍ट्रीयल सोसायटी लिमिटेड : संस्‍थापक और अध्‍यक्ष
- निखिल फर्निचर्स एंड एप्‍लाइंसेस प्राइवेट लिमिटेड : निदेशक और प्रमोटर
- अंतोदय ट्रस्‍ट : संस्‍थापक और सदस्‍य
- एम्‍प्रेस एम्‍प्‍लॉइज को-ऑपरेटिव पेपर मिल्‍स लिमिटेड : फांउडर और चेयरमैन

भ्रष्‍टाचार के आरोप
कांग्रेस नेता नितिन गडकरी पर आरोप लगाते हैं कि वह अपनी राजनीतिक शक्तियों का इस्‍तेमाल अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए करते हैं. सितंबर 2012 में इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन की सदस्‍य अंजलि दमनिया ने दावा किया कि वह खुद गडकरी के पास गई और महाराष्‍ट्र में 70,000 करोड़ के सिंचाई घोटाले के बारे में बताया और इसके खुलासे के लिए उनकी मदद मांगी. अं‍जलि का आरोप है कि नितिन ने किसी भी मदद से साफ इंकार कर दिया और कहा कि उनके शरद पवार के साथ व्‍यापारिक संबंध है और दोनों एक दूसरे की मदद करते हैं. अंजलि ने यह भी दावा किया कि इसके बाद उन्‍हें धमकियां भी दी गई और माफी मांगने के लिए कहा गया. इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन का दावा है कि गडकरी ने महाराष्‍ट्र के किसानों की मदद करने की बजाए अपना निजी फायदा किया.

Advertisement
Advertisement