आयकर विभाग के अधिकारियों ने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी से नागपुर में गुरुवार को पूछताछ की. 4 घंटे तक हुई ये पूछताछ नागपुर में आईटी विभाग के दफ्तर में हुई.
गडकरी को 1 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होना था, लेकिन गडकरी गुरुवार को ही पूछताछ के लिए पेश हो गए. पूर्ति समूह की कंपनियों से जुड़े आरोपों के सिलसिले में नितिन गडकरी से आयकर विभाग ने पूछताछ की है.
गडकरी के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों में पूर्ति समूह के अध्यक्ष के रूप में अनुचित व्यापारिक लेन-देन जैसे आरोप हैं.