scorecardresearch
 

नितिन गडकरी ने राज्यसभा में पेश किया मोटर व्हीकल संशोधन बिल

मोटर व्हीकल संशोधन बिल राज्यसभा में पेश कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बिल को पेश किया. दरअसल, देश में हर साल करीब डेढ़ लाख लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है. ट्रैफिक नियमों के बावजूद ज्यादातर लोग इनका पालन नहीं कर करते. नतीजा मौत और विकलांगता होती है. ट्रैफिक नियमों का पालन मजबूती से किया जाए, इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में बदलाव कर मोटर व्हीकल (संशोधन) बिल 2019 को लोकसभा में पास कर अब राज्यसभा में पेश किया गया है.

Advertisement
X
सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Photo-IANS)
सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Photo-IANS)

Advertisement

मोटर व्हीकल संशोधन बिल राज्यसभा में पेश कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बिल को पेश किया. दरअसल, देश में हर साल करीब डेढ़ लाख लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है. ट्रैफिक नियमों के बावजूद ज्यादातर लोग इनका पालन नहीं कर करते. नतीजा मौत और विकलांगता होती है. ट्रैफिक नियमों का पालन मजबूती से किया जाए, इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में बदलाव कर मोटर व्हीकल (संशोधन) बिल 2019 को लोकसभा में पास कर अब राज्यसभा में पेश किया गया है.

गडकरी ने कहा, व्हीकल एक्सिडेंट की जांच के लिए इस बिल में सख्त प्रावधान हैं. देश में करीब 40 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं और यह आम बात है. भारत में ड्राइविंग लाइसेंस लेना बहुत आसान है. इस बिल में खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने, मोबाइल पर बात करने, मोटर फिटनेस टेस्ट प्रोसिजर, ओवरलोडिंग को रोकने और हेलमेट के इस्तेमाल को लेकर सख्त प्रावधान बनाए गए हैं.

Advertisement

नियम तोड़ने पर होगी ज्यादा जुर्माना

बिल में जो संशोधन किए गए हैं, उसके मुताबिक ट्रैफिक नियम तोड़ने पर अब ज्यादा सजा मिलेगी. अगर कोई बिना लाइसेंस  गाड़ी चलाएगा तो उसे 5 हजार रुपये जुर्माना भरना होगा. मोबाइल पर बात करने पर 5 हजार, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10 हजार और तय सीमा से तेज गति से गाड़ी चलाने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

वहीं ओवरसाइज वाहन चलाने पर धारा 182बी के तहत 5 हजार जुर्माना लगाया जाएगा. यह नियम पहले नहीं था. सीट बेल्ट नहीं लगाने पर पहले 100 रुपये जुर्माना लगता था, जो अब बढ़कर 1000 रुपये हो गया है. नए एक्ट में तय मानक से कमतर इंजन बनाने पर वाहन निर्माता कंपनी पर 500 करोड़ रुपये तक जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है. हिट एंड रन मामले में अब सरकार 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा का मुआवजा मृतक के परिजनों को देगी. पहले यह राशि 25 हजार रुपये थी.

Advertisement
Advertisement