‘नरेंद्र मोदी सरकार की गाड़ी तेज रफ्तार से चल रही है और बीते 4 साल में विकास समेत हर मोर्चे पर बेहतर काम हुआ है.’ ये कहना है केंद्रीय राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का. ‘आजतक’ के फ्लैगशिप शो ‘सीधी बात’ में गडकरी ने आंकड़े गिनाते हुए दावा किया कि सिर्फ विकास ही नहीं रोजगार के क्षेत्र में भी अच्छा काम हुआ है. गडकरी के मुताबिक बीते 4 साल में डेढ़ से लेकर पौने दो करोड़ रोजगार का सृजन हुआ. उन्होंने दावा किया कि मार्च 2019 से पहले गंगा 80 से 90% निर्मल हो जाएगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 मिनट भाषण की चुनौती देने पर गडकरी ने कहा कि उन्हें (राहुल) सुनेगा कौन, उनके भाषण को तो उनकी पार्टी के लोग ही गंभीरता से नहीं सुनते. गडकरी ने जहां शिवसेना से गठबंधन जारी रहने का भरोसा जताया, वहीं ये भी कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को बीजेपी सरकार कभी नहीं बदलेगी. बड़बोले बयानों को लेकर गडकरी ने माना कि हमारे बीच से भी कोई उल्टा-सीधा बोल देता है और मीडिया उसे उठा लेता है.
'सीधी बात’ में एंकर श्वेता सिंह के बेबाक सवालों के गडकरी ने अपने खास अंदाज में जवाब दिए. गडकरी के पास जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभागों की भी जिम्मेदारी है. गडकरी से जब पूछा गया कि उनकी सड़कों की रफ्तार तो तेज़ है, लेकिन सरकार की गाड़ी की रफ्तार क्यों कम है तो उन्होंने कहा, ‘2014 से पहले 10 साल में कांग्रेस के कार्यकाल में जो काम हुआ और मोदी सरकार में जो काम हुआ तो आप मानेंगे कि सरकार की गाड़ी तेज़ रफ्तार से चल रही है.’
लेकिन फिर भी लोग पूछते हैं कि विकास कहां हुआ? इस सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा, 8 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर मिले हैं, क्या ये विकास नहीं? 31 करोड़ लोगों ने 80000 करोड़ रुपये जनधन योजना में जमा किए, गरीबों के अकाउंट खुले, 2 किलोमीटर प्रति दिन सड़क बनती थी, अब 28 किलोमीटर प्रति दिन बन रही है क्या ये विकास नहीं? क्या देश में इकोनॉमिक रिफॉर्म नहीं हुए हैं.’
रोजगार पर तैयार करेंगे किताब
रोजगार के मुद्दे पर जब गडकरी को याद दिलाया गया कि एक करोड़ रोजगार देने का वादा था, उस पर कहां तक पहुंचा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे डिपार्टमेंट में 10 लाख करोड़ (रुपये) का काम हुआ है. हज़ार करोड़ के काम में 1 लाख लोगों को डायरेक्ट, इनडायरेक्ट रोज़गार मिलता है. मैं किताब तैयार करूंगा कि हमारे अलग-अलग डिपार्टमेंट ने कितना रोज़गार दिया है. 4 साल के कार्यकाल में डेढ़ से पौने दो करोड़ का रोज़गार पैदा हुआ है.’
'बेरोजगार' कर रहे धरना प्रदर्शन
रोजगार को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शनों पर गडकरी ने कहा, ‘जो लोग हमारी सत्ता के आने के कारण बेरोज़गार हो गए हैं, उनको तो प्रोटेस्ट मार्च निकालना ही है. राहुल गांधी हमको हमारे काम के लिए सर्टिफिकेट तो देंगे नहीं. ये लोग प्रोटेस्ट करेंगे, जातिवाद, सांप्रदायिकता का ज़हर घोलेंगे, गुमराह करेंगे लोगों को.’
क्या बीजेपी विकास के मुद्दे पर ही 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी? इस सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि 100 फीसदी ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा, ‘जाति, धर्म, पंथ, भाषा से ऊपर उठकर हर समय ‘पॉलिटिक्स फॉर प्रोग्रेस एंड डवलपमेंट’ की बात मोदी जी ने की है. हम हिंदुस्तान को सुखी, समृद्ध, संपन्न और शक्तिशाली बनाना चाहते हैं. भय आतंक और भ्रष्टाचार से मुक्त करना चाहते हैं.’
बड़बोले बयानों पर क्या बोले
गडकरी से जब ये पूछा कि जब भी चुनाव पास आते हैं तो विकास रुक जाता है और ‘श्मशान कब्रिस्तान’ जैसे बयान आने लगते हैं तो उन्होंने कहा, ‘मीडिया ऐसे विषय उठाता है कि विवाद खड़ा हो जाता है, उसी पे चर्चा शुरू हो जाती है. राजनीति में किसको क्या बोलना है, क्या नहीं बोलना है, इस पर कोई बंधन नहीं है, इसलिए कोई भी कुछ भी बोल देता है. ये भी सच है कि हमारे बीच से भी कोई उल्टी सीधी बात कर देता है. आप लोग फिर उसे उठा लेते हैं.’
मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के आखिरी साल में क्या आप बता पाएंगे कि कौन से वादे पूरे हुए तो गडकरी ने कहा, ‘100% गांवों में बिजली पहुंचाना, रोड सेक्टर में काम हो रहा है, 10 वॉटरवेज पर काम हुआ है.’
महंगाई के सवाल पर गडकरी ने कहा, ‘मनमोहन सरकार में 18% इन्फ्लेशन था, हमारी सरकार में 4% है. पेट्रोलियम के प्राइस कम थे, आज बढ़े हैं. आज पेट्रोलियम के कारण इन्फ्लेशन बढ़ा है पर उसके लिए हम ज़िम्मेदार नहीं हैं. भाव कम हुए थे, तब इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत कम हुई थी. आज ज्यादा है. हम ऑल्टर्नेटिव फ्यूल पर भी जा रहे हैं, इथनॉल, मेथनॉल, बायोडीज़ल, सीएनजी.’
किसानों की नाराजगी से जुड़े सवाल पर गडकरी ने कहा कि किसानों की समस्या को हल करना हमारी प्राथमिकता है. साथ ही हम प्रयास कर रहे हैं कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से भी ज्यादा कैसे दें.
नहीं बदलेंगे अंबेडकर का संविधानदलित क्यों छिटक रहे हैं? इस सवाल पर गडकरी ने कहा, ‘महाराष्ट्र में जो घटनाएं हुईं वो झूठी साबित हो गईं. भीमा कोरेगांव में माओवादियों ने दलितों को भड़काने की कोशिश की. अब उनके ऊपर कार्रवाई हो रही है. बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े सभी मुद्दों को हमारी सरकार ने सॉल्व किया. कॉंग्रेस की पॉलिसी है कि मायनॉरिटी के दिलों में, दलितों के दिलों में डर पैदा करे. बाबा साहेब का संविधान बदलने की बात करते हैं, हम कभी नहीं बदलने वाले.’
शिवसेना से जम जाएगा
शिवसेना सिर्फ नाम के लिए ही बीजेपी के साथ है, इस सवाल पर गडकरी ने कहा, ‘एक कहावत है, तेरा मेरा जमता नहीं, तेरे सिवा मेरा करमता भी नहीं, शिवसेना के साथ हमारा जम जाएगा. गडकरी ने कहा, ‘शिवसेना और हमने विचारों के आधार पर काम किया है. टूटेगा नहीं रिश्ता जरूरत पड़ी तो मैं भी बात करूंगा.’
आपके रिश्ते सबके साथ अच्छे हैं, क्या कोई नया रिश्ता भी बन सकता है शरद पवार की पार्टी NCP के साथ? इस सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा, ‘अभी ऐसी कोई संभावना नहीं है. मैं चुनाव तक दोस्ती करता हूं, उसके बाद सबका दोस्त बन जाता हूं. मैंने कभी विकास के काम में राजनीति नहीं की.’कांग्रेस में राहुल पर गंभीरता नहीं
राहुल गांधी के इस बयान पर कि उनके 15 मिनट के भाषण के बाद मोदी खड़े नहीं रहे पाएंगे, गडकरी ने कहा, ‘अरे वो ऐसे ही बचकानी बातें करते हैं. वो 15 मिनट नहीं 15 घंटे बात करें, उनको सुनने कोई नहीं जाएगा. उनके 15 मिनट का भाषण उनकी पार्टी के लोग भी नहीं सुनते सीरियसली.’
राहुल गांधी क्या मोदी के सामने विकल्प हो सकते हैं? इस सवाल पर गडकरी ने कहा,‘पहले पूरा विपक्ष उनके लिए स्वीकृति तो दे. आप बताइए क्या वो खुद राहुल गांधी के नाम पर तैयार हो जाएंगे. जब उनमें खुद ही तैयारी नहीं है तो हम प्रतिक्रिया क्यों दें.’अमित शाह के इस बयान पर कि 50 साल बीजेपी राज करेगी, गडकरी ने कहा,‘जिस प्रकार से ग्रोथ रेट बढ़ रहा है, रिफॉर्म हो रहे हैं, हिंदुस्तान बदल रहा है, जिस प्रकार से सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है, जनता को समझ में आ रहा है कि हमारा भविष्य बदलने की ताकत बीजेपी में है.’
80-90% गंगा निर्मल बनेगी
गंगा मंत्रालय से जुड़े सवाल पर गडकरी ने कहा, ‘पहली बार निर्मल गंगा का सपना पूरा होने जा रहा है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि मार्च 2019 के पहले 80-90% गंगा निर्मल बनेगी.’गडकरी ने ये भी कहा कि इस संबंध में उमा भारती ने काम कर के रखा था जिसे उन्होंने आगे बढ़ाया है.
मानव रहित क्रॉसिंग पर रेल हादसे में 13 बच्चों की जान जाने से जुड़े सवाल पर गडकरी ने कहा,‘मैंने पीयूष गोयल से बात की है, जहां क्रॉसिंग पर गेट नहीं है, वहां रेड सिग्नल लगाए जाएं, उन्होंने कहा इस तरह के सुधार के बारे में ज़रूर सोचेंगे.’
दिल्ली को मिलेगी जाम से मुक्ति!
दिल्ली में जाम की समस्या से छुटकारा कब मिलेगा? इस सवाल पर गडकरी का जवाब था- ‘हम 26 मई को डासना 14 लेन हाईवे, दिल्ली की रिंग रोड का उद्घाटन कर रहे हैं. आप जून-जुलाई में देखिएगा, दिल्ली में 50% ट्रैफिक औऱ 50% प्रदूषण कम हो जाएगा.’
नितिन गडकरी का पूरा इंटरव्यू आप ‘सीधी बात’ में रविवार 29 अप्रैल, रात 8 बजे भी ‘आजतक’ पर देख सकते हैं.