भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नितिन वाकणकर सीबीआई के नए मुख्य सूचना अधिकारी और प्रवक्ता होंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि वह अभिषेक दयाल की जगह लेंगे, जिन्हें प्रकाशन विभाग में ट्रांसफर किया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि उच्चस्तरीय चयन समिति द्वारा आलोक वर्मा को एजेंसी के निदेशक पद से हटाए जाने के बाद यह बदलाव हुआ है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में एडीजी (एम एंड सी) वाकणकर इससे पहले राष्ट्रपति भवन, रक्षा मंत्रालय समेत कई अहम पदों पर रह चुके हैं.
उन्होंने कहा कि बीते चार महीनों के दौरान बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही सीबीआई की सूचना इकाई देख रहे आईआईएस अधिकारी दयाल को अब प्रकाशन विभाग में भेजा गया है. दयाल को 2017 में तीन सालों के लिए सीबीआई में स्थानांतरित किया गया था.