scorecardresearch
 

नितिन वाकणकर बने सीबीआई के नए प्रवक्ता

Nitin Wakankar appointed CBI spokesperson:  सीबीआई के शीर्ष अफसरों के विवाद  के बीच महकमे में बड़े फेरबदल देखे जा रहे हैं.  शुक्रवार को नितिन वाकणकर को जांच एजेंसी क प्रवक्ता की जिम्मेदारी देने की खबर आई.  नितिन वाकणकर भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं.

Advertisement
X
नितिन वाकणकर(फाइल फोटो-@pibcommerce)
नितिन वाकणकर(फाइल फोटो-@pibcommerce)

Advertisement

भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नितिन वाकणकर सीबीआई के नए मुख्य सूचना अधिकारी और प्रवक्ता होंगे. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि वह अभिषेक दयाल की जगह लेंगे, जिन्हें प्रकाशन विभाग में ट्रांसफर  किया गया है.

अधिकारियों ने कहा कि उच्चस्तरीय चयन समिति द्वारा आलोक वर्मा को एजेंसी के निदेशक पद से हटाए जाने के बाद यह बदलाव हुआ है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में एडीजी (एम एंड सी) वाकणकर इससे पहले राष्ट्रपति भवन, रक्षा मंत्रालय समेत कई अहम पदों पर रह चुके हैं.

उन्होंने कहा कि बीते चार महीनों के दौरान बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही सीबीआई की सूचना इकाई देख रहे आईआईएस अधिकारी दयाल को अब प्रकाशन विभाग में भेजा गया है. दयाल को 2017 में तीन सालों के लिए सीबीआई में स्थानांतरित किया गया था.

Advertisement
Advertisement