ऑस्ट्रेलिया में अज्ञात हमलावरों के हाथों मारे गये भारतीय युवक नितिन गर्ग का बड़ी तादाद में इकट्ठा हुए शोक संतप्तों की मौजूदगी में आज अंतिम संस्कार कर दिया गया, वहीं एक ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी ने उसके परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों को सजा दिलायी जायेगी.
इक्कीस वर्षीय नितिन के शव को राष्ट्रीय राजधानी से रविवार सुबह यहां लाया गया था. उसके छोटे भाई हरीश ने यहां स्थानीय श्मशान मैदान पर चिता को मुखाग्नि दी. जैसे ही नितिन के परिवार के देखने के लिये उसके शव को ताबूत से खोला गया, वहां काफी भावुक माहुल निर्मित हो गया. उसके परिजन बेहद रोये, जिन्हें संभाला नहीं जा सका. उसके देह पर पुष्प अर्पित करने वालों में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग में प्रथम सचिव टिम हींग्स भी शामिल थे.
नितिन ऑस्ट्रेलिया का स्थायी निवासी था. गत दो जनवरी को मेलबर्न में जब वह एक रेस्त्रां में अपनी अंशकालिक नौकरी के लिये जा रहा था तो एक उद्यान में अज्ञात हमलावरों ने उसकी धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी.