एनडीए में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर मची खींचतान की स्थिति और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम एक धड़े द्वारा प्रमुखता से उछाले जाने के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा चुनाव के पहले होनी चाहिए.
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा चुनाव से पहले होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हां यह होना चाहिए. आपने ठीक कहा है. इस बारे में मैं पहले भी अपनी राय दे चुका हूं.’
लोकसभा चुनाव से एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर एनडीए द्वारा जनता में स्पष्ट संदेश दिये जाने के प्रश्न के जवाब में नीतीश ने कहा, ‘प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की समय सीमा के बारे में मैंने कोई बयान नहीं दिया है. प्रधानमंत्री पद के बारे में जरूरी नहीं है कि प्रतिदिन एक ही विषय को दोहराया जाए.’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद और अन्य मुद्दों पर उन्होंने अपनी राय बीते वर्ष एक अंग्रेजी दैनिक को दिये साक्षात्कार में अच्छी तरह स्पष्ट कर दी है. इसके अलावा उन्होंने किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कब तय करना है और क्या करना है यह निर्णय राजनीतिक दलों पर छोड़ देना चाहिए.
उन्होंने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय करने के मामले में कहा, ‘कब और क्या का अधिकार हम लोगों के लिए छोड़ देना चाहिए. यह सब हम अपने तरीके से करें तो ठीक रहेगा. यह प्रतिदिन की बहस का मुद्दा नहीं होना चाहिए.’