scorecardresearch
 

नीतीश बीजेपी से पिंड छुडाएं या फिर उसमें विलय कर जाएं: लालू

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लेने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजद सुप्रीमो लालू ने कहा है कि अगर वे थोड़ा सा धर्मनिरपेक्ष हैं तो ‘झूठ-मूठ का लाल-पीला’ होने के बजाए आज फैसला कर लें कि आगे भाजपा के साथ नाता नहीं रखेंगे.

Advertisement
X

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथ लेने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजद सुप्रीमो लालू ने कहा है कि अगर वे थोड़ा सा धर्मनिरपेक्ष हैं तो ‘झूठ-मूठ का लाल-पीला’ होने के बजाए आज फैसला कर लें कि आगे भाजपा के साथ नाता नहीं रखेंगे.

Advertisement

बिहार के विभिन्न अखबारों में छपे विज्ञापन में नीतीश और नरेन्द्र मोदी को एक साथ दिखाने से उत्पन्न विवाद के बारे में लालू ने कहा कि नीतीश में अगर थोड़ी सी भी ईमानदारी हैं तो बिहार की जनता को बेवकूफ न बनायें. उन्होंने कहा कि बिहार एक धर्मनिरपेक्ष भूमि है और इसे गुजरात नहीं बनने दिया जाएगा. नीतीश सत्ता के लिए सब कुछ करने को तैयार रहते हैं और वे विज्ञापन को लेकर झूठ बोल रहे हैं.

लालू ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘फील्ड’ बदल देने से खिलाड़ी का खेल खत्म नहीं हो जाता है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि यह मुद्दा नहीं है कि किसने इस विज्ञापन को छपवाया और किसने नहीं, बल्कि विज्ञापन में छपा फोटो मोदी और नीतीश की एकजुटता को दर्शाता है.{mospagebreak}लालू ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले इस तरह के विज्ञापन को छपवाने और इसके जरिए यहां की जनता को डराने को एक खतरनाक संकेत बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश तो पूर्व में ही सांप्रदायिक ताकतों के साथ हाथ मिला चुके है और यह बात लुधियाना में हुई राजग की बैठक के दौरान जगजाहिर हो चुकी है. लालू ने कहा कि नीतीश अगर थोड़ा सा भी धर्मनिरपेक्ष है तो वह आज फैसला कर लें कि आगे भाजपा के साथ नाता नहीं रखेंगे.

Advertisement
Advertisement