नीतीश कुमार साल 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और राज्य में भरपूर विकास का श्रेय उन्हें ही जाता है. 1990 में वे पहली बार केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री बने. 1998 और 1999 में वे वे केन्द्रीय रेल और भूतल परिवहन मंत्री भी रहे. नीतीश ने लंबी दूरी के पुलों के निर्माण सहित ढांचागत गतिविधियों की एक श्रृंखला चलाई और पुरानी सड़कों की मरम्मत से लोकप्रियता हासिल की. मुख्यमंत्री रहते उन्होंने बिहार में 100,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति भी करवाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टरों की नियुक्ति सुनिश्चित की और बिहार की पुलिसिंग में बदलाव लाकर अपराधों के ग्राफ को नीचे लाने में कामयाबी हासिल की.