scorecardresearch
 

नीतीश का शपथ ग्रहण बनेगा सियासत का सबसे बड़ा मेगा शो, मेहमानों की लिस्ट जारी

बिहार में अपनी तीसरी पारी शुरु करने जा रहे नीतीश कुमार ने तमाम राजनेताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. शपथ ग्रहण को महाआयोजन बनाने की तैयारी में जुटे महागठबंधन ने खासकर गैर बीजेपी नेताओं को न्योता जरूर भेजा है.

Advertisement
X
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार
लालू प्रसाद और नीतीश कुमार

Advertisement

बिहार चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ लेने जा रहे नीतीश कुमार के लिए यह समारोह एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी होगा. नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद इस कार्यक्रम में बीजेपी के विरोधी विभिन्न दलों के नेताओं को आमंत्रित कर इसे एक महाआयोजन बनाना चाहते हैं.बुधवार शाम कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों से जुड़ी लिस्ट सामने आ गई है.

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री से फोन पर बात की और उन्हें गांधी मैदान में 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया. बिहार जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री को आमंत्रित करना एक राजनीतिक शिष्टाचार है और इसमें शामिल होना पीएम मोदी पर निर्भर है.

Advertisement

वहीं, बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष संजय मयूख ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने ‘पूर्व निर्धारित कार्यक्रम’ के कारण संभवत: इसमें शिरकत नहीं कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी केंद्र सरकार की ओर से इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. CMO बिहार के सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अन्य केंद्रीय मंत्रियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है.

केजरीवाल के अलावा ये नेता भी होंगे शामिल
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल, तरुण गोगोई और अखिलेश यादव जैसे कई अन्य मुख्यमंत्रियों के भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने की उम्मीद है. मैनपुरी से सपा सांसद और लालू प्रसाद के दामाद तेज प्रताप सिंह यादव ने भी पुष्टि की है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

DMK प्रमुख एम. करुणानिधि के बेटे और पार्टी के वरिष्ठ नेता एमके स्टालिन इस समारोह में शामिल होंगे. करूणानिधि ने एक पत्र लिखकर नीतीश से कहा, ‘मैं खुद पटना में आकर आपको निजी तौर पर बधाई देना चाहता हूं लेकिन खेद है कि मैं चेन्नई से बाहर जाने में सक्षम नहीं हूं.’

Advertisement

उद्धव ठाकरे भेजेंगे नुमाइंदा
नीतीश कुमार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है. हालांकि कहा जा रहा है कि वह खुद इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे और अपना नुमाइंदा भेजेंगे. शिवसेना के अन्य वरिष्ठ नेताओं के मौजूद रहने की भी उम्मीद जताई गई है.

आडवाणी और शत्रुघ्न सिन्हा को भी न्योता
नीतीश कुमार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को 20 नवंबर के अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. नीतीश कुमार के करीबी एक नेता ने कहा, 'आडवाणी और शत्रुघ्न सिन्हा को गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है. हमने दोनों को निमंत्रण भेज दिया है.'

36 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे नीतीश
नीतीश कुमार 20 नवंबर को 36 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 80 सीटों के साथ आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. उसके बाद 71 सीटों के साथ जेडीयू, 53 सीटों के साथ बीजेपी और फिर कांग्रेस (27 सीटें) का स्थान है. नई सरकार में 16 मंत्री आरजेडी से, 15 जेडीयू से और पांच कांग्रेस से होंगे.

इतनी बड़ी तादाद में नेताओं को पटना में बुलाना और इन नेताओं का वहां पहुंचना इस बात का भी संकेत देता है कि नीतीश में इन सभी को एक बड़ी संभावना दिख रही है, जिसे 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से मुमकिन करने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement