सरकार ने स्विस बैंक खाताधारकों के तीन नाम बंद लिफाफे में बंद कर सुप्रीम कोर्ट में बताए हैं. इन नामों पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज सकते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) अब 'भ्रष्ट झूठी पार्टी' का पर्याय बन चुकी है.
नीतीश कुमार ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'कालेधन को लाने वालों के काले मन हैं. देश की जनता इसका हिसाब मांगेगी. भ्रष्टाचार और कालेधन को मुद्दा बनाकर वोट मांगने वाली सरकार पांच महीने में सिर्फ 3 लोगों के नाम ही बता सकी. क्या इस देश में केवल तीन लोगों के पास कालाधन है?'
नीतीश कुमार ने लिखा कि काले धन पर भाजपा सरकार का रुख उनके नेताओं के काले मन को दिखाता है. हर रोज बीजेपी की धोखाधड़ी और झूठ का नया मामला सामने आता है.
नीतीश कुमार की फेसबुक पोस्ट
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने विदेशी बैंकों में धन रखने वाले तीन कारोबारियों के नाम सोमवार को बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट के सामने रख दिए. सूत्रों के मुताबिक ये नाम डाबर के पूर्व डायरेक्टर प्रदीप बर्मन, राजकोट के कारोबारी पंकज चमनलाल लोढ़िया और गोवा के खनन किंग राधा टिम्ब्लू के हैं. केंद्र सरकार ने कोर्ट में एक अतिरिक्त हलफनामा दाखिल करके ये नाम बताए. इन तीनों के खिलाफ विदेशी बैंकों में गोपनीय तरीके से पैसे रखने के मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है.