बीजेपी और उसके साथी दलों में आजकल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी को लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार योजना आयोग के उपाध्यक्ष हरिकिशोर सिंह ने अब नीतीश कुमार का नाम पीएम के लिए उछाला है. हरिकिशोर ने नीतीश को सबसे योग्य उम्मीदवार बताया है.
नीतीश पहले भी खुद की दावेदारी से इनकार करते रहे हैं लेकिन हरिकिशोर सिंह ने नीतीश की दावेदारी को लेकर जो तर्क दिये हैं उससे नीतीश का नाम एक बार फिर से रेस में आ गया है.
इससे पहले हरिकिशोर सिंह ने ये मांग भी की थी कि एनडीए चुनाव होने तक पीएम का उम्मीदवार घोषित न करे. हरिकिशोर सिंह ने इस मामले को लेकर आडवाणी से भी मुलाकात की और कहा कि ऐसा करने से एनडीए बिखर जाएगा. हालांकि जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे हरि किशोर सिंह की निजी राय बताया है.
हरिकिशोर सिंह वीपी सिंह की सरकार में विदेश राज्यमंत्री रह चुके हैं. हरिकिशोर सिंह की आडवाणी से मुलाकात इस लिहाज से भी अहम है क्योंकि हरिकिशोर सिंह अभी नीतीश के करीबी लोगों में से एक हैं.