scorecardresearch
 

नीतीश को मिला दिल्ली के लुटियन में बंगला, BJP के इन CM को भी अलॉट

सीएम नीतीश कुमार को 6 कामराज रोड पर टाइप 8 का बंगला अलॉट किया गया है. सर्बानंद सोनोवाल को 29 केनिंग लेन पर टाइप 7 बंगला अलॉट किया गया और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी एबी/13 मथुरा रोड पर टाइप 7 का बंगला अलॉट हुआ है.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल)
नीतीश कुमार (फाइल)

Advertisement

दिल्ली के लुटियन जोन में मोदी सरकार ने तीन मुख्यमंत्रियों को बंगला अलॉट किया है. बिहार, असम और झारखंड के मुख्यमंत्री को ये बंगले दिए गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को जेड श्रेणी की सुरक्षा के चलते बंगला अलॉट किया गया है. तो वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को इसलिए बंगला अलॉट किया गया हैं क्योंकि नई दिल्ली एरिया में अभी झारखंड भवन बन कर तैयार नहीं हुआ है.  

सीएम नीतीश कुमार को 6 कामराज रोड पर टाइप 8 का बंगला अलॉट किया गया है. सर्बानंद सोनोवाल को 29 केनिंग लेन पर टाइप 7 बंगला अलॉट किया गया और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी एबी/13 मथुरा रोड पर टाइप 7 का बंगला अलॉट हुआ है.

बता दें,  सुप्रीम कोर्ट ने लुटियन जोन में मुख्यमंत्रियों को बंगला अलॉट करने पर रोक लगा दी थी. लेकिन सुरक्षा को ध्यान रखते हुए और स्पेशल केस में केंद्र सरकार बंगला अलॉट कर सकती है.

Advertisement

कोर्ट के आदेश के बाद जिन मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला अलॉट हुआ था उनसे बंगला खाली भी कराया गया था. इसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत और वीरभद्र सिंह से बंगले खाली कराए गए थे. इस आदेश के बाद से सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्री  दिल्ली आने पर राज्य सरकार के भवन में रहते हैं.  

झारखंड भवन बनने के बाद रघुवर दास को खाली करना होगा बंगला

बता दें, पिछले साल ही गोल मार्केट एरिया में झारखंड सरकार को भवन बनाने के लिए जमीन अलॉट हुई थी. इस साल के अंत तक झारखंड भवन बनकर तैयार हो जाएगा. ऐसे में रघुवर दास को ये बंगला खानी करना होगा. 

Advertisement
Advertisement