scorecardresearch
 

सियासत साधने में जुटे नीतीश, आज केजरीवाल-सोनिया से मीटिंग

ऐसा लगता है कि दिल्ली के दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र की सियासत साधने में जुट गए हैं.

Advertisement
X

ऐसा लगता है कि दिल्ली के दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र की सियासत साधने में जुट गए हैं. मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा बुलंद करते हुए नीतीश कुमार शुक्रवार को आईएनएलडी प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

नीतीश से नजदीकियां बढ़ाए BJP: संघ

नीतीश कुमार दोपहर 11.30 बजे तिहाड़ जेल जाकर ओम प्रकाश चौटाला से मिलेंगे. इसके बाद शाम 4.30 बजे उनकी मुलाकात लालू प्रसाद यादव से होगी. इन दोनों मुलाकातों को जनता परिवार के विलय की प्रक्रिया से जोड़कर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए लोकसभा चुनाव के बाद जनता परिवार के साथ आने की कवायद शुरू हुई. इस दिशा में दो-तीन अहम बैठकें तो हुईं पर जमीनी तौर पर कुछ ठोस निकलकर नहीं आया. सभी पार्टियों ने केंद्रीय स्तर पर विलय का जिम्मा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को दे दिया है.

अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे
फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने शानदार जीत हासिल की. चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने आप का समर्थन किया था, जब नतीजे आए तब नीतीश कुमार बधाई देने में भी पीछे नहीं रहे. और अब शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे वह दिल्ली के सीएम के साथ सचिवालय में लंच करेंगे. यह मुलाकात कई मामलों में अहम है, क्योंकि हाल के दिनों में अरविंद केजरीवाल जनता के लिए मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं. ऐसे में नीतीश की कोशिश यही होगी कि केजरीवाल को जनता परिवार का हिस्सा तो नहीं पर उसके साथ चलने के लिए मनाया जा सके.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलेंगे
इस साल अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. अब तक तो यही माना जा रहा है कि बीजेपी को रोकने के लिए जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी साथ चुनाव लड़ेगी. इस दिशा में आज सोनिया गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात बेहद अहम है. इसके अलावा नीतीश के एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने में कांग्रेस के समर्थन का भी योगदान रहा. संभव है इस मुलाकात के जरिए नीतीश समर्थन के लिए सोनिया को धन्यवाद भी दे दें.

Advertisement
Advertisement