scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी का विरोध नीतीश कुमार की राजनीतिक मजबूरी!

क्या राजनाथ सिंह और नीतीश कुमार की मुलाकात का फायदा हुआ है? सूत्रों की खबर है कि खाने की मेज पर नीतीश-राजनाथ की मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री के रुख में नरमी आई है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

क्या राजनाथ सिंह और नीतीश कुमारकी मुलाकात का फायदा हुआ है? सूत्रों की खबर है कि खाने की मेज पर नीतीश-राजनाथ की मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री के रुख में नरमी आई है.

Advertisement

नीतीश द्वारा मोदी का विरोध केवल छलावा: लालू प्रसाद

खबरें हैं कि पीएम उम्मीदवार के ऐलान के लिए नीतीश कुमार ने समय की कोई पांबदी नहीं रखी है. इतना जरूर कहा है कि दिसंबर तक ऐलान हो जाए. लेकिन नरेंद्र मोदी अब भी नतीश को मंजूर नहीं.सूत्रों ने बताया कि बैठक में नीतीश ने बीजेपी अध्यक्ष को साफ किया कि नरेंद्र मोदी का विरोध उनकी राजनीतिक मजबूरी है.

सूत्रों की माने तो मोदी के नाम पर नीतीश के रुख में अब भी कोई बदलाव नहीं है.

नरेंद्र मोदी पर BJP-JDU में घमासान, राजनाथ बोले- सब ठीक-ठाक

वहीं शनिवार रात को नीतीश और राजनाथ की मुलाकात में लोकसभा चुनावों से पहले एनडीए की रणनीति पर भी चर्चा की गई. रात्रिभोज पर बैठक के दौरान कुमार और सिंह ने दोनों दलों के बीच समन्वय में सुधार करने के तरीकों पर चर्चा की.

Advertisement

नीतीश कुमार के साथ पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी मौजूद थे जिन्होंने कहा कि ‘मित्र’ बीजेपी को छोड़कर ‘शत्रु’ कांग्रेस के साथ जुडने का कोई प्रश्न ही नहीं है.

माना जा रहा है कि बैठक के दौरान कुमार और सिंह ने अन्य दलों को जोड़ने की राजग की योजना के बारे में भी चर्चा की.

वहीं तमाम अटकलों-कयासों के बीच जेडीयू ने साफ किया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार चुनाव में प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं होंगे. जेडीयू ने पीएम पद की दावेदारी की गेंद अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी के पाले में डालते हुए कहा कि पहले वह नाम तय करे, फिर आगे का रुख तय होगा.

Advertisement
Advertisement