बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में 23 वर्षीय सामूहिक बलात्कार पीड़िता की सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने शनिवार को नालंदा जिले के राजगीर एवं बिहारशरीफ में अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया.
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में गत 16 दिसंबर को चलती बस में सामूहिक बलात्कार पीड़ित छात्रा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संदेश में कहा कि ऐसे समय में सभी को धर्य और संयम का परिचय देना चाहिए. पीड़िता ने अंतिम क्षण तक मौत से बहादुरी से संघर्ष किया.
उन्होंने कहा कि लोगों को शांति बनाये रखना चाहिए. कानून इस मामले में अपना काम करेगा और दुष्कर्म के दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलेगी. नीतीश कुमार ने साहसी और संघषर्शील लड़की की मौत के कारण नालंदा के राजगीर और बिहारशरीफ में होने वाले अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. मुख्यमंत्री को राजगीर में बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड की स्थापना सहित कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेना था.