scorecardresearch
 

नीतीश कुमार मजबूत नहीं, मजबूर नेताः शाहनवाज हुसैन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ क्या छोड़ा, वह अपने पुराने साथी भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी नेता लगातार नीतीश पर हमला बोल रहे हैं, चाहे मुद्दा कोई भी हो.

Advertisement
X
शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ क्या छोड़ा, वह अपने पुराने साथी भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी नेता लगातार नीतीश पर हमला बोल रहे हैं, चाहे मुद्दा कोई भी हो.

Advertisement

अब बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार को मजबूर नेता बताया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'नीतीश कुमार अब मतबूत नहीं, मजबूर नेता हैं.' दरअसल ऐसी खबरें आईं हैं कि नीतीश कु्मार की पार्टी जेडीयू झारखंड में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन का बाहर से समर्थन करेगी. शाहनवाज इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.

शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'अगर नीतीश को बिहार में सत्ता में रहना है तो कांग्रेस का साथ तो देना ही पड़ेगा.' गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में विश्वास मत के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने नीतीश कुमार के समर्थन में वोट डाले थे.

झारखंड में कांग्रेस द्वारा नई सरकार बनाए जाने की खबरों पर उन्होंने कहा, 'झारखंड में कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी मिलकर सरकार बनाएंगे. कांग्रेस के समर्थन के बदले जेडीयू इस गठबंधन को बाहर से समर्थन देगी. यह गठबंधन पूरी तरह से मेल नहीं खाता. जेडीयू और आरजेडी एक ही पाले में हैं.'

Advertisement

इस बहाने शाहनवाज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अब तक राष्ट्रपति शासन के दौरान सत्ता का मजा लिया और अब वह सरकार बनाकर मौज करेंगे.

Advertisement
Advertisement