प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बाद अब केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के. रहमान खान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धर्मनिरपेक्ष करार दिया है.
खान ने कहा, ‘नीतीश कुमार एक धर्मनिरपेक्ष और अच्छे इंसान हैं. वह बीजेपी के गंदे पानी वाले तालाब से निकलने के बाद शुद्ध हो गए हैं.’
यह पूछे जाने पर कि बीजेपी के साथ 17 साल तक रहने के बाद नीतीश को धर्मनिरपेक्ष कैसे कहा जा सकता है तो मंत्री ने कहा, ‘गंदे पानी वाले तालाब से बाहर आने के बाद मछली स्वच्छ हो जाती है. इसी तरह नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन से बाहर आने के बाद स्वच्छ हो गए हैं.’
रहमान खान गुरुवार को नीतीश से मिलने वाले हैं. इस दौरान वह अल्पसंख्यकों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं के कार्यान्वयन के बारे मे चर्चा करेंगे.