scorecardresearch
 

योग समारोह से नीतीश ने किया किनारा, मोदी बोले- BJP के कई मंत्री नहीं हुए शामिल

सुशील कुमार मोदी ने भी नीतीश कुमार का बचाओ में कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाजपा कोटे के सभी मंत्री मौजूद नहीं थे, लेकिन इसका यह मतलब नहीं निकलता है कि वह सभी योग के विरोधी हैं.

Advertisement
X
सुशील मोदी ने किया योग
सुशील मोदी ने किया योग

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बिहार की राजधानी पटना में मुख्य कार्यक्रम पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में आयोजित किया गया. योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किया. इस कार्यक्रम में जहां बिहार सरकार के भाजपा कोटे के कई मंत्री शामिल हुए वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जेडीयू कोटे के तमाम मंत्री और पार्टी के नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं पहुंचे.

जबकि योग दिवस के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव समेत उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और कृषि मंत्री प्रेम कुमार शामिल हुए.

लगातार चौथे साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम से नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी को लेकर जब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि योग जोड़ने का काम करता है और इसमें राजनीति ढूंढने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार खुद योग के प्रेमी हैं और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में जो योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था वह राज्य सरकार का था.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी नीतीश कुमार का बचाओ में कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाजपा कोटे के सभी मंत्री मौजूद नहीं थे, लेकिन इसका यह मतलब नहीं निकलता है कि वह सभी योग के विरोधी हैं.

नीतीश कुमार का बचाव करते हुए सुशील मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार तो योग करते हैं मगर जो लोग यह नहीं करते हैं उन्हें अपना इलाज कराने के लिए मुंबई जाना पड़ता है.

गौरतलब है कि चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस वक्त मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर हैं. वह अपना इलाज कराने के लिए मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती हैं.

Advertisement
Advertisement