scorecardresearch
 

केजरीवाल से मिले नीतीश, दिल्ली को पूर्ण राज्य के मुद्दे पर समर्थन

अपनी पार्टी के अंदरूनी घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सहारा मिला है. नीतीश ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल से मुलाकात की और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पर उनका समर्थन किया.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार
अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार

अपनी पार्टी के अंदरूनी घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सहारा मिला है. नीतीश ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल से मुलाकात की और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग पर उनका समर्थन किया.

'अपना अलग दल बनाकर सरकार चलाना चाहते थे केजरीवाल'

Advertisement

केजरीवाल से मिलने के बाद नीतीश ने कहा, 'यह राजनीतिक मुलाकात नहीं थी. न ही हमने बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर कोई बात की.' नीतीश ने केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी और उनकी जीत को ऐतिहासिक बताया. बिहार के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल से आगे भी जीत का जज्बा बरकरार रखने के लिए भी कहा.

Advertisement
Advertisement