scorecardresearch
 

एक देश-एक चुनाव के मुद्दे पर दिल्ली आए सीएम नीतीश, चमकी बुखार पर साधे रखी चुप्पी

बिहार में चमकी बुखार के कारण सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रही है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे. नीतीश से जब पत्रकारों ने चमकी बुखार पर सवाल किए तो उन्हों कोई जवाब नहीं दिया.

Advertisement
X
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Advertisement

बिहार में चमकी बुखार के कारण सैकड़ों बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रही है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए. नीतीश से जब पत्रकारों ने चमकी बुखार पर सवाल किए तो उन्हों कोई जवाब नहीं दिया.

बता दें कि चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत के बाद नीतीश कुमार निशाने पर हैं. इससे पहले मीडिया के दवाब के बाद मोदी सरकार और राज्य की नीतीश कुमार हरकत में आई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर बुधवार को 14 अतिरिक्त डॉक्टरों की टीम मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचीं. डॉक्टरों की यह टीम पटना और दरभंगा मेडिकल कॉलेज से गई. इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार ने कोताही न बरतने के आदेश के साथ 24 घंटे डॉक्टरों की टीम को बच्चों की इलाज में लगे रहने का आदेश दिया था.

Advertisement

बिहार में चमकी बुखार से अब तक 114 बच्चों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मौतों की शुरुआत होने के 20 दिन बाद श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) का दौरा किया, जहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. लोगों ने नीतीश वापस जाओ के नारे भी लगाए. अस्पताल में सीएम और डिप्टी सीएम ने मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की.

डॉ. हर्षवर्धन ने बुलाई बैठक

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने चमकी बुखार को लेकर कहा है कि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई देरी नहीं हुई है. निपाह वायरस मामले के तुरंत बाद ही इस मुद्दे पर जुट गए. उन्होंने कहा कि वह बिहार के मंत्रियों की बैठक बुलाई है. साथ ही हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने वहां एक एक्सपर्ट टीम भेजी है और वो भी लगातार इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement
Advertisement