scorecardresearch
 

...जब नीतीश ने किया टोपी पहनने से इनकार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा था कि सत्ता के लिए टोपी भी पहननी होगी और टीका भी लगाना होगा. लेकिन दो साल पुराना एक वीडियो नीतीश के लिए मुश्किलों का सबब बन सकता है.

Advertisement
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा था कि सत्ता के लिए टोपी भी पहननी होगी और टीका भी लगाना होगा. लेकिन दो साल पुराना एक वीडियो नीतीश के लिए मुश्किलों का सबब बन सकता है.

Advertisement

दो साल पहले जब नीतीश कुमार भूटान की यात्रा कर पटना लौटे थे तो पटना एयरपोर्ट पर उनकी आगवानी के लिए काफी संख्या में समर्थक जमा थे. कुछ लोग फूल लेकर आये थे उसी में एक व्यक्ति ने नीतीश कुमार को टोपी और चादर देने की कोशिश की तो नीतीश कुमार ने उसे अपने सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया, टोपी नहीं पहनी.

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और कोलकाता में भाषण देकर जो हवा बनाई थी, नीतीश कुमार ने उस पर टोपी बम गिराकर हवा निकाल दी थी.

बिहार के मुख्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश को ऐसे पीएम की जरूरत है जो सबको साथ लेकर चले. इसके लिए उसे टोपी भी पहनना पड़ेगा और तिलक भी लगाना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement