विज्ञापन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औऱ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपने का मामला खत्म होने के बजाए फिर नया रंग पकड़ने लगा है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से बिना इजाजत तस्वीर छापने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही ऐतराज जताया था लेकिन अब खबर है कि बिहार सरकार ने कोसी रिलीफ फंड का 5 करोड़ गुजरात सरकार को लौटा दिया है.
गुजरात सरकार ने कोसी नदी का बांध टूटने से आई तबाही से निबटने के लिए बिहार सरकार को ये आर्थिक मदद दी थी.